IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी 2023 से भारत में किया जाना है। ये सीरीज 4 मैचों की होगी। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। नागपुर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने वहां पर कैंप लगाकर नेट्स में जमकर तैयारी करना शुरू कर दी है। इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है जिसमें टीम हर तरफ की तैयारी कर रही है।
विराट रोहित समेत कई खिलाड़ी स्पिनर के खिलाफ कर रहे विशेष तैयारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम ने एक हफ्ते पहले से ही नागपुर में कैंप लगा लिया है वहीं इससे टीम को बेहद फायदा पहुंच रहा है और सभी खिलाड़ी बेहतर तैयारी कर पा रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे जडेजा, रोहित शर्मा, केएल राहुल समेत अन्य क्रिकेटर्स गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग तक की तैयारी कर रहे हैं।
इस वीडियो में पीछे से कोच राहुल द्रविड़ की आवाज है जो कि बता रहे हैं कि इतने लंबे कैंप करने से टीम को कितना फायदा पहुंचेगा। वहीं वीडियो में विराट कोहली आगे बढ़कर एक शानदार शॉट मारते नजर आ रहे हैं और वे बता रहे हैं कि उनका फॉर्म कितना अच्छा है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और रोहित शर्मा भी शॉट मार रहे हैं। प्रेक्टिस के दौरान ज्यादातर गेंदबाजी स्पिनर से कराई जा रही है।
औरपढ़िए – बस इतने विकेट और…Harbhajan Singh का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे अश्विन
IND vs AUS Test: पहले दो टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड