IND vs AUS: Usman Khwaja ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले खिलाड़ी
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर रहे हैं। उन्होंने इस ऐतिहासिक पारी में 150 का आंकड़ा पार कर दिया है और इसी के साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। ख्वाजा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में एक पारी में 150 का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Usman Khwaja ने हासिल किए ये बड़े रिकॉर्ड
ख्वाजा ने अपनी पारी की 346वीं गेंद पर 150 रन पूरे किए और शुक्रवार को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर कर दिया। ख्वाजा मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने और उन्होंने और भी उपलब्धियां हासिल कीं।
और पढ़िए - IND vs AUS: ये हुई ना बात…144.2 की रफ्तार से आई गेंद, रोहित शर्मा ने तीसरी ही गेंद पर खोल दिया बल्ला, देखें वीडियो
उस्मान ख्वाजा 2001 में मैथ्यू हेडन के बाद 150 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज बने। वह खेल के इतिहास में भारत में टेस्ट में 150 रन के आंकड़े को पार करने वाले केवल चौथे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज हैं। वहीं भारत में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड हेडन के पास है। जिन्होंने 2001 में चेन्नई में भारत के खिलाफ 203 रन बनाए थे। ख्वाजा अगर ऐसे ही खेलते रहते हैं तो इसे तोड़ सकते हैं।
भारत में 150 से अधिक स्कोर के साथ ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज
जिम बर्क - 1956 में ब्रेबॉर्न में 161 रन
ग्राहम यलोप - 1979 में ईडन गार्डन्स में 167 रन
मैथ्यू हेडन - 2001 में चैन्नई में 203 रन
उस्मान ख्वाजा - 2023 में अहमदाबाद में नाबाद 150*
और पढ़िए - IND vs AUS: विराट कोहली ने बनाया ‘तिहरा शतक’, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश
ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.