IND vs AUS: कोई तो बोलो…DRS पर खिलाड़ियों से सवाल पूछते रह गए स्टीव स्मिथ, निकल गया टाइम, देखें वीडियो
IND vs AUS Steve Smith
नई दिल्ली: पांच दिनों तक चलने वाले टेस्ट क्रिकेट में कई दिलचस्प नजारे सामने आते हैं, जिन्हें देख क्रिकेटप्रेमी दंग रह जाते हैं। एक ऐसा ही नजारा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चल रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन सामने आया। कप्तान स्टीव स्मिथ एक समय अपने ही खिलाड़ियों पर झल्ला गए। उनका निराश होना लाजिमी भी था क्योंकि उन्हें उन्हीं की टीम के खिलाड़ियों ने सपोर्ट नहीं किया।
बड़े विकेट विराट कोहली की तलाश में थे स्मिथ
ये नजारा 64वें ओवर में सामने आया। विराट कोहली 6 गेंदों में खाता भी नहीं खोल सके थे। टॉड मर्फी ने इस ओवर की लास्ट बॉल डाली तो कोहली ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके बल्ले को छकाते हुए विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई। कैरी के पास बॉल जाते ही उन्होंने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने कोहली को नॉटआउट करार दे दिया। बड़े विकेट का मौका देख कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ कई खिलाड़ी इकट्ठा हो गए।
किसी खिलाड़ी ने नहीं दिया जवाब
स्मिथ ने कैरी और मर्फी समेत खिलाड़ियों से पूछा कि क्या आपको लगता है कि बॉल बल्ले को छूकर निकली है। इस पर खिलाड़ियों ने उनकी बात का कोई सीधा जवाब नहीं दिया। इधर टाइम निकला जा रहा था तो वहीं उधर स्मिथ बार-बार सवाल पूछे जा रहे थे। कैरी उन्हें कुछ कहकर निकल गए। टाइम निकलने के बाद इस कंफ्यूजन पर स्मिथ निराश हो गए। अपने ही खिलाड़ियों की इस हरकत पर उनका मुंह बन गया। आखिरकार रिप्ले में नजर आया कि बॉल कोहली के बल्ले को छूकर नहीं निकली है।
स्टीव स्मिथ का ये वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.