Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाल लिया है। रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया। खास बात यह है कि कंगारू गेंदबाज todd murphy ने भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है, रोहित ने उन्हें उन्ही मर्फी को टारगेट करते हुए चौका मारा और शानदार शतक जमाया।
रोहित ने murphy को किया टारगेट
रोहित शर्मा ने सीधे टोट मर्फी को ही टारगेट किया, रोहित ने जब 96 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी उन्होंने मर्फी की गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए शानदार चौका लगाया। जिससे गेंद सीधी बाउंड्री के पार चली गई। रोहित का चौका लगते ही उनका नौंवा शतक भी पूरा हो गया। रोहित के चौके का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
और पढ़िए – ‘पारी के अंतर से जीतेगी टीम इंडिया’ रोहित की बल्लेबाजी देख डर गया ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, कह दी ये बड़ी बात
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का यह टेस्ट में पहला शतक है। रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अब तक 14 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। रोहित का यह टेस्ट में 9वां शतक है। बता दें कि रोहित शर्मा ने टेस्ट में करीब डेढ़ साल के इंतजार के बाद शतक लगाया है। रोहित का शतक पूरे होते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भी तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया।
और पढ़िए – टेस्ट में फ्लॉप सूर्या ने की कपिल देव की बराबरी, उनका यह रिकॉर्ड आपको निराश करेगाटीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें