IND vs AUS: ‘हमने अच्छी बल्लेबाजी’…करारी हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान
IND vs AUS Rohit Sharma reacts after losing Indore Test
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी इस टेस्ट में हावी रही और भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाए। ढाई दिनों के अंदर खत्म होने वाले इंदौर टेस्ट में टीम इंडियो करारी हार मिली है। जिस पर रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
इंदौर टेस्ट हारने के बाद रोहित शर्मा ने दिया ये बयान
रोहित शर्मा ने कहा कि 'जब आप एक टेस्ट मैच हारते हैं तो बहुत सी चीजें होती हैं जो हमारे पक्ष में नहीं होती हैं। जाहिर तौर पर हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और हम समझते हैं कि बोर्ड पर रन बनाना कितना जरूरी है। एक बार जब उन्होंने 80-90 रन की बढ़त हासिल कर ली तो हमें बल्ले से एक और पारी खेलनी थी और हम ऐसा नहीं कर पाए। अगर हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की होती तो चीजें कुछ और होतीं।'
और पढ़िए - IND vs AUS: ‘हमने अच्छी बल्लेबाजी’…करारी हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया ने जीता इंदौर टेस्ट
इंदौर टेस्ट 1 मार्च से शुरू हुआ था। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए पहली पारी में 109 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाकर 88 रनों की लीड ली थी। भारत दूसरी पारी में 163 रन ही बना पाया था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का टारगेट मिला था, जिसे कंगारू टीम ने 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत
4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जीत है। इससे पहले खेले गए दो टेस्ट मैचों में भारत ने विजय हासिल की थी। अब आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में 9 मार्च से खेला जाना है। इंदौर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दम दिखाया।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.