IND vs AUS: रोहित शर्मा ने डाइव मारकर रोका चौका, कप्तान ने फील्डिंग से कर दिया हैरान, देखें वीडियो
IND vs AUS Rohit Sharma Fielding
नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। भारतीय टीम 33.2 ओवर में महज 109 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने महज 22 रनों की पारी खेली। वहीं ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा 23 गेंदों में 3 चौके लगाकर 12 रन पर आउट हो गए। भले ही कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी में नहीं चल सके, लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग से दंग कर दिया। ये नजारा ऑस्ट्रेलिया की पारी के 19वें ओवर में देखने को मिला।
रोहित शर्मा ने कवर पर की शानदार फील्डिंग
रवींद्र जडेजा ने जैसे ही इस ओवर की तीसरी गेंद डाली, मार्नस लाबुशेन ने इसे कवर की ओर से निकालकर रन चुराने की कोशिश की। इधर फील्डिंग पर तैनात कप्तान रोहित शर्मा हरकत में आए। उन्होंने बॉल को रोकने के लिए तुरंत अपनी दाईं ओर डाइव लगाई और एक हाथ से गेंद को रोककर उसे बाउंड्री तक जाने से रोक लिया। इस तरह कप्तान ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बचा लिए। रोहित की इस फील्डिंग को देख इंदौर का स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।
ऑस्ट्रेलिया ने 26 ओवर में बनाए 90 रन
इस मुकाबले में केएल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल को शामिल किया गया। हालांकि वह नहीं चल सके और 21 रन बनाकर आउट हो गए। मैच के स्कोर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे सेशन में 26 ओवर तक 90 रन बना लिए हैं। उसका एक विकेट गिर चुका है। ट्रैविस हेड को रवींद्र जडेजा ने 9 रन पर आउट किया। फिलहाल भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। देखना होगा कि पहले दिन मैच में क्या मोड़ सामने आते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.