IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच फेमस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब महज 6 दिन बाकी हैं। 9 फरवरी से इस सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में शुरू होगा। इस सीरीज में कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे भी। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के पास इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ने का मौका है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का नाम छठवें नंबर पर हैं। उन्होंने 20 मैच में 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतक निकले। पुजारा का औसत 54.92 का है।
पुजारा 156 रन बनाते ही क्लार्क को पीछे छोड़ देंगे
9 फरवरी से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 156 रन बनाते ही चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ देंगे। पुजारा के पास क्लार्क को पीछे छोड़ने के लिए 4 टेस्ट मैच हैं। पुजारा की फॉर्म को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि वह आसानी से 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 156 रन आराम से बना लेंगे।
और पढ़िए – भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन किसपर भारी? यहां देखें दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी से शुरु होगी, जो 13 मार्च तक चलेगी। पहले मैच 9 फरवरी से 13, जबकि दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से 21, तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च और चौथा टेस्ट 9 से 13 मार्च तक खेला जाएगा।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें