IND vs AUS: इंडिया के खिलाफ ऐसी रहेगी ऑस्ट्रेलिया की ODI टीम, इन धाकड़ खिलाड़ियों की हो रही वापसी
IND Vs AUS ODI Series australia announces
IND vs AUS: भारत के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम बनाई है, जिसमें तीन दिग्गज खिलाड़ियों की लंबे समय बाद टीम में वापसी है। इन तीनों को भारत में क्रिकेट खेलने का अच्छा अनुभव है। सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होने वाली है।
इन तीन खिलाड़ियों की वापसी
ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम में ग्लेन मैक्सेवल, मिचेल मार्श को जगह दी है। यह खिलाड़ी लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। खास बात यह है कि वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस भी भारत वापसी करेंगे। यानि इंडिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में कमिंस ही टीम की कप्तानी करेंगे। बता दें कि ग्लेन मैक्सेवल और मिचेल मार्श चोट की वजह से लंबे वक्त से टीम से बाहर थे। लेकिन फिट होते ही टीम में दोनों अहम खिलाड़ियों की जगह दी गई है।
और पढ़िए - IND vs AUS: ‘वाह क्या शॉट है’… Green के इस चौके पर दिल हार जाएंगे आप, जमीन पर गिर पड़े उमेश यादव, देखें
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, सीन एबॉट, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, जोश इंगलिस, मारनस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा।
ये खिलाड़ी भी करेंगे वापसी
बता दें कि पैट कमिंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी वापस लौट गए थे, जिनमें डेविड वॉर्नर और एश्टन एगर भी शामिल हैं, लेकिन अब वनडे सीरीज के लिए यह खिलाड़ी भी वापसी करेंगे। खास बात यह है कि टेस्ट सीरीज में शामिल ज्यादातर खिलाड़ी वनडे सीरीज में भी शामिल हैं।
और पढ़िए - IND vs AUS: ‘सही डिसिजन नहीं था…’, दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा के फैसले पर उठाए सवाल
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे, 17 मार्च- वानखेड़े स्टेडियम, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
- दूसरा वनडे, 19 मार्च- डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम, विशाखापत्तनम
- तीसरा वनडे, 22 मार्च- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.