IND vs AUS: डेब्यू मैच में पोज मारते रह गए केएस भरत, टॉड मर्फी ने तीखी गेंद से किया शिकार, देखें वीडियो
IND vs AUS KS Bharat
नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया अच्छी स्थिति में पहुंच चुकी है। टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 321 रन बनाकर 144 रनों की लीड ले ली है। हालांकि टीम इंडिया के टॉप और लोअर ऑर्डर ने तो बेहतर बल्लेबाजी की है, लेकिन मिडल ऑर्डर फ्लॉप रहा। पुजारा 7 और कोहली 12 रन बनाकर आउट हो गए। डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव और केएस भरत भी फ्लॉप रहे। दोनों बल्लेबाज 8-8 रन बनाकर आउट हुए। जहां सूर्या को नाथन लायन ने बोल्ड किया तो वहीं केएस भरत को टॉड मर्फी ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। मर्फी की गेंद पर विकेटकीपर भरत गच्चा खाकर चारों खाने चित हो गए।
पोज मारते रह गए केएस भरत
ये नजारा 84वें ओवर में देखने को मिला। मर्फी ये ओवर डालने आए तो पहली ही गेंद इतनी खतरनाक डाली कि इसे भरत पढ़ने की कोशिश भी कर पाते उससे पहले ही बॉल पैड्स से जा टकराई। मर्फी ने इस गेंद को स्टंप्स पर सीधा रखने की कोशिश की, भरत इस तीखी बॉल को रोकने की कोशिश में पोज मारते ही रह गए। हालांकि अंपायर ने बॉल के टर्न को भांपकर नॉटआउट का डिसिजन दिया, लेकिन डीआरएस में नजर आया कि बॉल की पिचिंग और इम्पेक्ट लाइन पर था और गेंद विकेट हिट करते हुए निकल रही थी। आखिरकार केएस भरत को पहली पारी में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
और पढ़िए - ‘शमी ने मुझे मैसेज किया था…,’ पाकिस्तानी दिग्गज ने किया चौंकाने वाला खुलासा
टॉड मर्फी ने डेब्यू पर चटकाए 5 विकेट
22 साल के मर्फी ने शानदार डेब्यू करते हुए पहली पारी में 7 में से 5 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और केएस भरत का विकेट चटकाया। बहरहाल, भारतीय टीम फिलहाल मजबूत दिख रही है। भारतीय बल्लेबाज इस पिच पर बेहतर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन तीसरे दिन क्या होगा, ये देखना दिलचस्प होगा।
और पढ़िए - टॉड मर्फी ने केएस भरत ने को इस तरह किया एलबीडब्ल्यू, इस लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.