TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

IND vs AUS: हवा में उड़ने वाला फील्डर; चीता बनकर बॉल पर झपटे ग्लेन मैक्सवेल, बचा लिए 5 रन, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को मोहाली में खेले गए पहले टी 20 मैच में गजब का रोमांच देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या ने तूफानी शो दिखाया। पांड्या ने 30 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्के ठोक 236 से ज्यादा की स्ट्राइक […]

मैक्सवेल की शानदार फील्डिंग का नजारा
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को मोहाली में खेले गए पहले टी 20 मैच में गजब का रोमांच देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या ने तूफानी शो दिखाया। पांड्या ने 30 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्के ठोक 236 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 71 रन ठोक डाले। हालांकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर और अपनी चीता जैसी फील्डिंग के लिए पहचाने जाने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर अपनी शानदार फील्डिंग से दिल जीत लिया। अभी पढ़ें   इस तरह बचाए 5 रन मैक्सवेल की शानदार फील्डिंग का नजारा 19वें ओवर में देखने को मिला। दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद क्रीज पर आए हर्षल पटेल ने नाथन एलिस की गेंद पर आते ही चौका ठोक डाला। इसके बाद जैसे ही एलिस ने तीसरी गेंद डाली मैक्सवेल ने इसे लॉन्ग ऑन की ओर उड़ा दिया, सभी को उम्मीद थी कि ये गेंद बाउंड्री पार सीधा छक्का होगी, लेकिन यहां खड़े फील्डर मैक्सवेल ने ऐसी छलांग लगाई कि सब देखते ही रह गए। मैक्सवेल ने बॉल पर चीते जैसी ऊंची छलांग लगाई और हवा में उड़ती बॉल को बाहर की ओर फेंक दिया। मैक्सवेल इसे कैच भी कर लेते, लेकिन हवा में उनकी बॉडी का ज्यादातर हिस्सा बाउंड्री लाइन के अंदर आ चुका था, ऐसे में यदि वे इसे कैच करते तो बॉल सीधा छक्का होती। मैक्सवेल ने सूझबूझ से काम लिया और अपनी टीम के लिए 5 महत्वपूर्ण रन बचा लिए। गेंदबाजी की बात करें तो मैक्सवेल ने महज एक ओवर डाला और इसमें 10 रन दिए।   अभी पढ़ें ICC Changes in cricket Rules: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले बदले गए क्रिकेट के यह नियम, एक है बेहद दिलचस्प केएल राहुल, हार्दिक पांड्या ने ठोकी फिफ्टी भारत की ओर से केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली। भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 208 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ 30 गेंदों में 71 रन का ब्लॉकबस्टर शो दिखाया। उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के ठोके। केएल राहुल ने 55, रोहित शर्मा ने 11, विराट कोहली ने 2, सूर्यकुमार यादव ने 46, अक्षर पटेल और दिनेश कार्तिक ने 6-6 रन बनाए। हर्षल पटेल ने 7 रनों का योगदान दिया। अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---