TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा ने पाई बड़ी उपलब्धि, सचिन-द्रविड़ के इस खास क्लब में हुए शामिल

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने 10 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम के […]

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने 10 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सभी रन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ही आए हैं। वे ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं और उन्होंने कई दिग्गजों को ज्वाइन कर लिया है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2000 से अधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के ही नाम दर्ज है। इसमें भारत के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (3262), वीवीएस लक्ष्मण (2434) और राहुल द्रविड़ (2143) शामिल है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (2555) और माइकल क्लार्क (2049) ने 2000 से अधिक रन बनाए हैं।

मैच का लेखा- जोखा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के तीसरे सेशन तक बल्लेबाजी की। पहली पारी में कंगारू टीम ने 480 रन बनाए हैं। वहीं टीम इंडिया की बल्लेबाजी अभी जारी है। भारत ने अभी तक 1 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---