IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले अब BCCI ने एक और बड़ा फैसला लिया है। जिसका फायदा टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में हो सकता है।
4 नेट बॉलर टीम से जुड़े
नागपुर में टीम इंडिया कोच राहुल द्रविड़ के साथ प्रैक्टिस में जुटी हुई। BCCI ने एक बड़ा फैसला लेते हुए चार बॉलरों को बतौर नेट बॉलर टीम इंडिया के साथ जोड़ा है। ये सभी चारों बॉलर स्पिनर हैं, जो भारतीय बल्लेबाजों की प्रैक्टिस में मदद करेंगे। खास बात यह है कि इन चारों बॉलर्स में से दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं।
औरपढ़िए - IND vs AUS test: Smith के पास सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा चांस, बनाने होंगे इतने रन
ये बॉलर जुड़े टीम इंडिया के साथ
बताया जा रहा है कि BCCI ने वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, सौरभ कुमार और साई किशोर को नेट बॉलर के तौर पर टीम इंडिया के साथ जोड़ा है। ये चारों गेंदबाज बतौर नेट बॉलर टीम के साथ प्रैक्टिस में हिस्सा लेंगे। खास बात यह है कि सुंदर से लेकर राहुल चाहर तक सभी उच्च कोटि के स्पिनर माने जाते हैं। जिसका फायदा टीम इंडिया के बल्लेबाजों को प्रैक्टिस में मिल सकता है।
अब टीम इंडिया में 8 स्पिनर
दरअसल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, सौरभ कुमार और साई किशोर के टीम इंडिया के साथ जुड़ने के बाद अब भारतीय टीम में 8 स्पिनर हो गए हैं। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव टीम में लीडिंग बॉलर के तौर पर शामिल हैं। ऐसे में यह सभी गेंदबाज अब मिलकर भारतीय बल्लबाजों को प्रैक्टिस कराएंगे।
वहीं भारतीय पेस बैटरी के तौर पर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट टीम में शामिल हैं। यानि कुल मिलाकर अभी प्रैक्टिस के लिए भारतीय बल्लेबाजों के पास 12 बॉलर हैं। जिससे बल्लेबाजों के पास तैयारी करने का भरपूर मौका होगा।
औरपढ़िए - IND vs AUS: पहले टेस्ट में कौन होंगे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज? पैट कमिंस ने दिया ये जवाब