IND vs AUS: आव देखा ना ताव…अक्षर पटेल ने कुहनेमैन की कर दी कुटाई, 4 गेंदों में ठोक डाले 2 छक्के, देखें वीडियो
IND vs AUS Axar Patel six
नई दिल्ली: WTC Final में एंट्री का इंतजार कर रही टीम इंडिया ने रविवार को बड़ा धमाका कर दिया। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन जहां एक छोर से विराट कोहली ने कोहराम मचाया तो वहीं दूसरे छोर से ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने धमाका कर दिया। अक्षर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दे दनादन चौके-छक्के कूट डाले। उन्होंने कुहनेमैन के एक ओवर में दो छक्के ठोक ऑस्ट्रेलियाई खेमे में सनसनी मचा दी।
डीप मिडविकेट की ओर कूटा करारा छक्का
ये नजारा 171वें ओवर में देखने को मिला। पिछले ओवर की लास्ट बॉल पर चौका कूटकर आए अक्षर कहर बरपाने के मूड में थे। विराट कोहली ने उन्हें दूसरी गेंद पर स्ट्राइक दे दी। अब बारी तीसरी गेंद की थी। जैसे ही कुहनेमैन ने इस ओवर की तीसरी गेंद डाली, अक्षर ने आव देखा ना ताव डीप मिडविकेट की ओर से करारा छक्का कूट कुहनेमैन के होश उड़ा दिए। इस छक्के के साथ विराट और अक्षर के बीच छठे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी पूरी हुई।
और पढ़िए - BAN vs ENG: वर्ल्ड चैंपियन को धो डाला, बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर रचा इतिहास
अक्षर ने अगली दो गेंदों को अच्छे से रोका। उन्होंने इन पर कोई रन नहीं लिया, लेकिन जैसे ही कुहनेमैन ने लास्ट गेंद डाली अक्षर एक बार फिर रंग में आए और एक बार फिर डीप मिडविकेट की ओर कड़क छक्का ठोक कोहराम मचा दिया। अक्षर के ये छक्के देख कुहनेमैन दंग रह गए। कुहनेमैन इस ओवर में महंगे साबित हुए। उन्होंने 13 रन लुटाए।
मिचेल स्टार्क ने भेजा पवेलियन
अक्षर ने पहली ही पारी में हाफ सेंचुरी ठोक बड़ा धमाका किया। वे इस सीरीज में अब तक तीन अर्धशतक ठोक चुके हैं।तीसरे मैच में वह 12 और 15 रन बनाकर नाबाद रहे थे, तो वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 74 और पहले में 84 रन की तूफानी पारी खेली थी। अक्षर का तूफान देख लगने लगा कि वे सेंचुरी ठोक देंगे, लेकिन उनका कारवां 173वें ओवर में रुक गया। अक्षर को मिचेल स्टार्क ने सनसनाती गेंद पर बोल्ड मार पवेलियन का रास्ता दिखाया। अक्षर ने सातवें नंबर पर धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में 5 चौके-4 छक्के ठोक कुल 79 रन जड़े। वे टीम का स्कोर 555 रन करके आउट हुए। उनके आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन मैदान में हैं। टीम इंडिया ने 173 ओवर बाद 77 रन की लीड ले ली है। विराट 178 रन बनाकर नाबाद हैं। देखना होगा कि अब यहां से मैच क्या रुख बदलता है।
अक्षर के छक्के का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.