IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की हालत पतली नजर आ रही है। दूसरी पारी में भी भारतीय टीम 163 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने कंगारू टीम को जीत के लिए 76 रनों का टारगेट दिया है। दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने भी किला लड़ाने की पूरी कोशिश की।
अक्षर पटेल ने मारा जबरदस्त छक्का
अक्षर पटेल ने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी टीम इंडिया को संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन कंगारू गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज फिर पस्त नजर आए। हालांकि अक्षर पटेल ने एक शानदार छक्का लगाया। दरअसल, अक्षर पटेल ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन गेंद सीधी बाउंड्री के पार चली गई, जिस पर उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ कि यह शॉट छक्के में तब्दील हो गया है।
और पढ़िए - IND vs AUS: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम
अक्षर पटेल ने नाबाद 15 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने केवल एक ही छक्का लगाया। लेकिन वह संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी भारत का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। केवल चेतेश्वर पुजारा ने 59 रनों की पारी खेली।