IND vs AUS 3rd ODI : भारत या ऑस्ट्रेलिया, किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा? एबी डी विलियर्स ने दिया जवाब
IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 22 मार्च 2023 को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। ये निर्णायक मैच है और इसे दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। मैच के शुरू होने से पहले एबी डी विलियर्स ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है।
एबी डी विलियर्स की बड़ी भविष्यवाणी
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डी विलियर्स लगातार मैच के नतीजों को लेकर भविष्यवाणी करते रहते हैं और उनका चयन कई बार सही भी साबित होता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे मैच को लेकर उनका मानना है कि इसमें भारतीय टीम जीत हासिल करेगी। क्योंकि चेन्नई का विकेट स्पिन को सपोर्ट करता है। लेकिन जोर देकर ये भी कहा कि आस्ट्रेलियाई को भी बाहर रखना बुद्धिमानी नहीं होगी।
और पढ़िए -IND vs AUS: कंगारुओं पर कहर बनकर टूटेगी विराट-रोहित की जोड़ी, 2 रन बनाते ही इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा नाम
उन्होंने कहा कि 'मैं चेन्नई के विकेट के कारण भारत के साथ जाऊंगा और वो वहां पर अच्छा खेलते है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को बाहर नहीं रख सकते। वे बहुत प्रतिस्पर्धी हैं।'' वहीं उन्होंने कुलदीप यादव पर भी भरोसा जताया और कहा कि' मैंने कुलदीप यादव को अच्छी गेंदबाजी करते देखा है। मुझे लग रहा है कि वह चेन्नई में खेलेगा। वहां पर टर्न होगी। वह दोनों तरफ फ्लाइट देता है, उसका सामना करना मुश्किल है, वह एक ताकत बन जाएगा।'
चेन्नई में भारत का रिकॉर्ड
भारत ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में कुल 14 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इनमे से 7 बार भारत ने जीत दर्ज की है जबकि 5 बार उसे इस ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है। 2-2 बार वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने जबकि 1 बार ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत को हराया है।
और पढ़िए -NZ vs SL: 337 रन बनाने के बाद Kane Williamson की अपने ही घर में हुई बेइज्जती, मिला अजीबोगरीब इनाम
चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसने एमए चिदंबरम स्टेडियम में 5 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से एक बार भारत के खिलाफ जीत और एक बार हार झेलनी पड़ी। अन्य तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड को हराया है। यानी 5 में से सिर्फ एक बार ऑस्ट्रेलिया को यहां हार मिली है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.