TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

IND vs AUS: Virat Kohli को मिला शतकीय पारी का ईनाम, बीमार होने पर भी नहीं रुका था बल्ला

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया। इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी ने सबका दिला जीत लिया। कोहली ने करीब तीन साल बाद टेस्ट में शतकीय पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर […]

Virat Kohli won player off the match award for his terrific hundred
IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया। इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी ने सबका दिला जीत लिया। कोहली ने करीब तीन साल बाद टेस्ट में शतकीय पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (player off the match) चुना गया है।

विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए चौथे टेस्ट में 186 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। खास बात यह है कि विराट कोहली ने बीमार होने के बाद भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। इस बात की जानकारी विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने दी थी। विराट के शतक के बाद उन्होंने लिखा था कि बीमार होने के बाद भी शानदार खेल दिखाया। टेस्ट में विराट कोहली को यह 10वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड है। और पढ़िए - IND vs AUS: ‘टेस्ट क्रिकेट आसान नहीं…’, सीरीज जीतने के बाद बोले रोहित शर्मा

मैं खुद को सही ठहराना चाहता हूं

वहीं प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद विराट कोहली ने कहा कि 'मैं यहां किसी को गलत साबित करने के लिए नहीं हूं, मैं खुद को सही ठहराना चाहता हूं और भारत के लिए महत्वपूर्ण रन बनाना चाहता हूं।' बता दें किविराट कोहली लंबे समय से टेस्ट में बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फॉर्म में वापसी की। और पढ़िए - PAK vs AFG: बाबर-रिजवान को आराम…PSL के इन स्टार्स की एंट्री, पाकिस्तान ने नए कप्तान के साथ किया टीम का ऐलान

विराट के 75 शतक

खास बात यह है कि अब वनडे, टी-20 और टेस्ट में मिलाकर मिलाकर विराट के 75 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में सचिन तेंदुलकर से भी कम पारियां लीं। अब वह सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.