TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

IND vs AUS: Shubman Gill ने कैमरन ग्रीन को दिन में दिखाए तारे, शॉट देखकर झूम उठे फैंस, देखें video

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) पर जोरदार पलटवार किया है। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया को मैच में ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया है। गिल ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। ग्रीन को मारे लगातार दो चौके आज […]

Shubman Gill Back to back boundaries Cameron Green
IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) पर जोरदार पलटवार किया है। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया को मैच में ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया है। गिल ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

ग्रीन को मारे लगातार दो चौके

आज सुबह बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल ने पहले पिच के मिजाज को परखा और एक बार जब वह सेट हो गए तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ शानदार शॉट खेलने शुरू कर दिए। शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के एक ही ओवर में दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए। जिससे वह सीधे 90 रनों पर पहुंच गए और उसके बाद 97 के स्कोर पर एक और चौका लगाकार अपना शतक पूरा कर लिया।

गिल ने तीनों फॉर्मेट में लगाए शतक

शुभमन गिल ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद अब उन्होंने पिछले तीन महीने के अंदर तीनों फॉर्मेंट में शतक लगाया है। खास बात यह है कि दिसंबर के बाद से वह अब तक हर महीने में शतक बना रहे हैं। यानि पिछेल चार महीन में उनका यह चौथा शतक है।

इंडिया ड्राइविंग सीट पर

फिलहाल शुभमन गिल के शतक से टीम इंडिया मजबूत नजर आ रही है और अब वह अमहदाबाद टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। फिलहाल भारतीय टीम 2 विकेट के नुकसान पर 200 रन पूरे कर चुकी है। हालांकि अभी भी इंडिया ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 280 रन पीछे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.