IND vs AUS: विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार शतक के बाद टीम इंडिया (Team India) अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में ड्राइविंग सीट पर है। विराट के साथ अक्षर पटेल (Axar Patel) भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। अक्षर पटेल ने एक शानदार छक्का भी लगाया।
अक्षर के छक्के पर चोटिल ख्वाजा
अक्षर पटेल टी ब्रेक तक 38 रन बनाकर क्रीच पर जमे हुए हैं। वह विराट कोहली का शानदार साथ निभा रहे हैं। अक्षर जब 14 के स्कोर पर खेल रहे थे, तभी उन्होंने टॉड मर्फी की गेंद पर शानदार स्ट्रेट छक्का लगाया। उनका कैच के लिए उस्मान ख्वाजा ने बाउंड्री पर पूरा जोर लगाया। लेकिन कैच लेने के चक्कर में वह अपना पैर चोटिल करवा बैठे, जिसके चलते उन्हें मैदान से भी बाहर जाना पड़ा।
और पढ़िए -BAN vs ENG: वर्ल्ड चैंपियन को धो डाला, बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर रचा इतिहास
विराट कोहली और अक्षर पटेल अब तेजी से भारत का स्कोर बड़ा रहे हैं। विराट कोहली टी ब्रेक तक 135 और अक्षर पटेल 38 रन बनाकर क्रीच पर जमे हुए हैं। ऐसे में विराट कोहली और अक्षर पटेल से तीसरे सेशन में तेज बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही है। खास बात यह है कि अक्षर पटेल ने इस सीरीज में अब तक शानदार बल्लेबाजी की है।
टीम इंडिया अब 8 रन पीछे
फिलहाल टीम इंडिया ने पहली पारी में 472 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 480 से महज 8 रन पीछे हैं। ऐसे में अब विराट और अक्षर के जिम्मे तेजी से रन बनाने के साथ-साथ एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की जिम्मेदारी है।
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें