IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में चल रहे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने जोरदार वापसी की है। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आज ऑस्ट्रेलिया को दो झटके दिए हैं।
अश्विन के जाल में फंसे एलेक्स केरी
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने आज सुबह संभलकर बल्लेबाजी की शुरु की। उस्मान ख्वाजा और केमरून ग्रीन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर की तरफ पहुंचाया। लेकिन लंच के बाद अश्विन ने पहले केमरून ग्रीन को पवेलियन भेजा। इसके बाद एलेक्स केरी ने आते ही तेज बल्लेबाजी करने की कोशिश की, लेकिन चार गेंदे खेलकर ही केरी अश्विन के जाल में फंस गए।
फिलहाल 387 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर चुके हैं, लेकिन उस्मान ख्वाजा 165 रन बनाकर जमे हुए हैं। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की नजरें 400 से ज्यादा के स्कोर पर होगी। बता दें कि उस्मान ख्वाजा इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने शतकीय पारी खेली है।
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें