TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

IND vs AUS: ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा’….60 रन बनाने वाले Usman Khawaja ने इंदौर की पिच पर दिया ये बड़ा बयान

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले का पहला दिन स्पिनर्स के नाम रहा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इस पिच पर शुरुआत से ही कंगारू स्पिनर्स हावी रहे। इंदौर की पिच स्पिनर्स पर इस तरह […]

IND vs AUS 3rd test Usman Khawaja reacts on indore pitch
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले का पहला दिन स्पिनर्स के नाम रहा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इस पिच पर शुरुआत से ही कंगारू स्पिनर्स हावी रहे। इंदौर की पिच स्पिनर्स पर इस तरह मेहरबान रही कि पहले दिन गिरे कुल 14 में से 13 विकेट स्पिनर्स ने लिए, 1 रन आउट हुआ।

इंदौर में ख्वाजा ने बनाए 60 रन, भारतीय बल्लेबाज फेल

एक तरफ जहां इंदौर की पिच पर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सके। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इसी पिच पर खेलते हुए सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। हालांकि वह गैरजरूरी स्वीप शॉट खेलकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने और अपना विकेट गंवा बैठे। और पढ़िएइंग्लैंड के ‘योद्धा’ ने ठोक डाली सेंचुरी, विकेटों के पतझड़ में टीम को दिलाई शानदार जीत

मैच के बाद ख्वाजा ने पिच को लेकर दिया बड़ा बयान

60 रन बनाने वाले उस्मान ख्वाजा ने मैच के बाद कहा कि 'मुझे यकी नहीं हो रहा कि मैं इस पिच पर अपनी योजना के अनुसार खेल पाया। मैने स्कोर करने का प्रयास किया। जब स्कोरिंग का अवसर मिला तो शॉट्स खेले और अच्छी गेंदों को सम्मान दिया। मार्नस के साथ साझेदारी करना अच्छा था। ऐसा लगा कि नई गेंद के साथ बल्लेबाजी करना सबसे कठिन समय था।

इंदौर पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं- ख्वाजा

इंदौर की पिच को लेकर उस्मान ख्वाजा ने कहा कि 'यह आसान विकेट नहीं है। यह पिच सुबह और दोपहर में स्पिन कर रही थी। जिससे साफ पता चलता है कि ये स्पिन के अनुकूल विकेट है। हालांकि इसके बेहतर होने की उम्मीद है। इस बारे में कल हम और जान पाएंगे।' और पढ़िएजो रूट ने बाबर आजम की जमीन खिसकाई, केन विलियमसन ने कर दिया ऋषभ पंत का नुकसान, जानिए दुनिया के टॉप-10...

स्वीप शॉट को लेकर क्या बोले ख्वाजा?

स्वीप शॉट को लेकर ख्वाजा ने अपना प्लान बताते हुए कहा कि 'मैं ज्यादातर लेंथ बॉल पर स्वीप करता हूं। मैन आज रुक-रुक कर स्वीप का इस्तेमाल किया।' आपको बता दें कि उस्मान ख्वाजा रवींद्र जडेजा के खिलाफ स्वीप शॉट खेलते हुए मिड विकेट एरिया में शुभमन गिल को कैच देकर आउट हुए हैं।

इंदौर में स्पिनर्स का जलवा रहा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जा रहा है। पहले दिन इंदौर की पिच पर स्पिनर्स का दबदबा दिखा। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स ने 109 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन 3 मैथ्यू कुहुमैन ने 5 विकेट लिए और 1 विके टॉड मर्फी ने झटका।

जडेजा ने चटकाए 4 विकेट

टीम इंडिया को पहली पारी में 109 रन पर आलआउट करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल होने तक 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं। कंगारू टीम के पास 47 रनों की लीड हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के चारों विकेट भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने चटकाए। और पढ़िएखेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.