IND vs AUS 3rd test: प्लेइंग 11 में इस युवा खिलाड़ी की एंट्री कराएंगे रोहित? KL राहुल की छुट्टी तय!
IND vs AUS 3rd test Rohit Sharma can entry Shubman Gill place KL Rahul out
IND vs AUS 3rd test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च यानी दो दिन बार तीसरा टेस्ट शुरू होने वाला है। इस मुकाबले में सबकी नजर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर रहने वाली है। रोहित शर्मा के साथी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पिछले 2 मैचों में फ्लॉप रहे थे, उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए युवा बल्लेबाज शुबमन गिल को टीम में शामिल करने की मांग तेज है।
कप्तान रोहित शर्मा इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में युवा बल्लेबाज शुबमन गिल की प्लेइंग 11 में एंट्री करा सकते हैं। इसके पीछे की दो वजह हैं। सबसे पहली केएल राहुल का खराब फॉर्म और उनसे उपकप्तानी छिनना। वहीं दूसरी वजह शुबमन गिल की शानदार फॉर्म। अगर गिल की प्लेइंग 11 में एंट्री होती है तो केएल राहुल की छुट्टी होना तय है।
और पढ़िए - जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा अपडेट, IPL फैंस को झटका, टीम इंडिया के लिए बुरी खबर
केएल राहुल का बल्ला खामोश
दरअसल, टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले दो टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए थे। उन्होंने नागपुर टेस्ट में 20, जबकि दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाया था। राहुल का साल 2022 भी बेहद खराब गया है।
शानदार फॉर्म में शुबमन गिल
जहां केएल राहुल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं वहीं शुबमन गिल बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। गिल ने पिछले साल के आखिरी महीने में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा था। उन्होंने पहली पारी में 20 रन बनाए थे। जबकि दूसरे टेस्ट में 20 और 7 रन बनाए थे।
शुबमन गिल ने वनडे-टी20 में मचाया हाहाकार
शुभमन गिल ने टेस्ट के अलावा टी20 और वनडे में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक ठोक अपने इरादे पेश किए थे, जबकि टी20 में 126 रन ठोक हाहाकार मचा दिया था। गिल ने बहुत कम समय में अपनी छाप छोड़ी है और रिकॉर्ड की झड़ी लगई है। वह टीम इंडिया के लिए 13 टेस्ट में 736, 21 वनडे में 1254 जबकि 6 टी20 में 202 और 74 आईपीएल में 1900 रन बना चुके हैं।
और पढ़िए - वर्ल्ड कप में जीत की 2 बार हैट्रिक…ऑस्ट्रेलिया टीम ने बना डाला अनोखा रिकॉर्ड…
इंदौर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल/ केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.