TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

IND vs AUS, 3rd ODI: चेन्नई में तेज गेंदबाजों की बोलेगी तूती या स्पिनरों का चलेगा जादू, क्या गुल खिलाएगी पिच ? जानें

IND vs AUS 3rd ODI Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। इस सीरीज के दोनों ही मैचों में पिच ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में चेन्नई […]

IND vs AUS 3rd ODI Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। इस सीरीज के दोनों ही मैचों में पिच ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में चेन्नई में होने वाले इस निर्णायक मैच से पहले पिच का सही अंदाजा होना बेहद ही जरुरी है।

स्टेडियम में 38 हजार लोगों के बैठने की सुविधा

बता दें कि एमए चिदंबरम स्टेडियम को चेपौक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम में 38 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। हाल ही में यहां एक नया पवेलियन बनकर तैयार हुआ है, जिसका उद्घाटन एमएस धोनी की मौजूदगी में हुआ था। ये चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड भी हैं और टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी फिलहाल इसी मैदान पर प्रेक्टिस भी कर रहे हैं।
और पढ़िए - NZ vs SL: दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की करारी हार, न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा

M.A. Chidambaram Stadium Pitch Report: कैसी है चिदंबरम स्टेडियम की पिच?

चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकुल है। चेन्नई में घांस होगी, आउटफील्ड भी तेज होगा, लेकिन यहां पर बारिश का सांया है और अगर बारिश हुई तो आउटफील्ड पर असर पड़ सकता है। हालांकि यहां पर भी उछाल मौजूद है और दिल्ली और विशाखापट्टनम की तरह ही तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन गेंद बल्ले पर ठीक से आएगी। स्पिनर्स को भी गेंद पुरानी होने के बाद विकेट लेने का मौका मिल सकता है।
और पढ़िए -  IND vs AUS: टी20 में सुपरहिट फिर वनडे में क्यों फ्लॉप हो रहे Suryakumar Yadav? सुनील गावस्कर ने बताई वजह

तीसरे वनडे के लिए दोनों टीम के स्क्वॉड

टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट। ऑस्ट्रेलिया टीम – स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मारनस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.