IND vs AUS: मोहम्मद शमी आज दिल्ली के मैदान में छा गए। शमी ने शानदार बॉलिंग के साथ-साथ कुछ ऐसा किया जो आपका दिल जीत लेगा। दरअसल, मैच के दौरान एक फैंस सुरक्षा को तोड़कर सीधा ग्राउंड में पहुंच गया। जैसे ही यह फेन ग्राउंड में पहुंचा तो दौड़कर गार्ड ने उसे पकड़ लिया। लेकिन शमी ने उसे बचाया।
शमी ने दिखाया बड़ा दिल
मैदान में घुसे फैन को बाहर निकालने के दौरान गार्डों ने उसकी पिटाई कर दी। वह घसीटते हुए उसे मैदान से बाहर ले जा रहे थे। लेकिन तभी मोहम्मद शमी आए और उन्होंने गार्डों से फैन की पिटाई करने के लिए मना किया और आराम से उसे मैदान से बाहर ले जाने के लिए कहा। शमी खुद गेट तक उसे छोड़ने के लिए गए। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शमी का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
औरपढ़िए - IND vs AUS: Mohammed Shami ने Nathan Lyon को दिया गच्चा, मारा खतरनाक क्लीन बोल्ड, VIDEO
शमी ने चटकाएं 4 विकेट
मैच में भी मोहम्मद शमी का जलवा खूब देखने को मिला। उन्होंने चार कंगारू बल्लेबाजों को आउट किया, जिसमें शमी ने दो शानदार क्लीन बोल्ड मारे। शमी ने डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, नाथन लायन और मेथ्यू खुनेमन को आउट किया। शमी मैच के दौरान शानदार लय में नजर आए। उन्होंने मैच के दौरान कंगारू बल्लेबाजों पर लगाम लगा कर रखी।
औरपढ़िए - IPL 2023 Schedule Release: 10 टीमें, 12 शहर, 70 लीग मैच, 31 मार्च से होगा टूर्नामेंट का आगाज, पहला मैच धोनी-हार्दिक की टीम के...
बता दें कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 263 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में भारतीय टीम ने ओवर में 21 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 बनाकर क्रीच पर मौजूद है। वहीं आज पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें