IND vs AUS: दिल्ली में दहाड़े Axar Patel, छक्के से पूरा किया अर्धशतक, देखें video
axar patel completed half century with six watch video
IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में अक्षर पटेल ने दहाड़ मारते हुए टीम इंडिया को मुश्किल से निकालने का काम किया है। भारतीय टीम फिलहाल संकट से उबर गई है। अक्षर पटेल ने शानदार छक्का लगाते हुए लगातार अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। अक्षर की पारी की बदौलत टीम इंडिया मुश्किल से बाहर आ गई है।
अक्षर ने लगाया अर्धशतक
एक तरफ टीम इंडिया के बल्लेबाज लगातार अपने विकेट गवांते जा रहे थे। लेकिन 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल ने आते ही कंगारुओं पर फायर कर दिया। अक्षर ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया। जिससे टीम इंडिया फिलहाल अच्छी स्थिति में पहुंचती नजर आ रही है।
और पढ़िए - Women’s T20 World Cup: रेणुका सिंह ने रचा इतिहास, 5 विकेट चटकाकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड
अक्षर-अश्विन का मुंहतोड़ जवाब
भारतीय टीम एक वक्त मुश्किल में नजर आ रही थी। सात विकेट निकलने के बाद टीम इंडिया पर दवाब था। लेकिन अक्षर पटेल और आर अश्विन ने कंगारुओं को मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते 9वें विकेट के लिए 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी की। जिससे फिलहाल टीम इंडिया मुश्किल से बाहर आ गई है। फिलहाल अक्षर पटेल 68 और आर अश्विन 38 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
और पढ़िए - IND W vs ENG W: रेणुका सिंह की घातक इनस्विंगर ने उखाड़ फेंका स्टंप, देखें वीडियो
भारतीय 'टीम का पलटवार
टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 363 को जल्द ही पार करने वाली है। ऐसे में अब यह बल्लेबाज जितने आगे तक टीम इंडिया को ले जाएंगे। उसका उतना ही फायदा भारतीय टीम को होगा। क्योंकि भारतीय टीम को चौथी पारी में बल्लेबाजी करनी पड़ेगी। जो टीम इंडिया के लिए मुश्किल भरा होगा। ऐसे में भारतीय टीम ज्यादा से ज्यादा स्कोर लीड ऑस्ट्रेलिया को देने की कोशिश करेगी।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.