IND vs AUS: दिल्ली में इतिहास रचेंगे पुजारा, तोड़ डालेंगे Mohammad Azharuddin का ये खास रिकॉर्ड
IND vs AUS 2nd test Cheteshwar pujara play 100th test
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वह मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ते हुए दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है वो खास क्लब और पुजारा के नाम कौन सा रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है।
दरअसल, टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट में अब तक 99 मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में वह अपने करियर में टेस्ट खेलने का शतक पूरा करेंगे। मतलब 100 शतक खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। ऐसा करने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इस मामले में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं।
और पढ़िए -IND vs AUS: डेब्यू में 7 विकेट लेने वाले टॉड मर्फी का क्रिकेट करियर हो सकता है खत्म! बन रहा ये हैरान करने वाला...
इस खास क्लब में शामिल होंगे पुजारा
सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के लिए 200 टेस्ट खेले हैं। फिर राहुल द्रविड़ ने 163 टेस्ट खेले। तीसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण का नाम है, जिन्होंने 134 और अनिल कुंबले 132 टेस्ट मैच खेले हैं इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर कपिल देव का नाम है, जिन्होंने टीम के लिए कुल 131 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। अब पुराजा 100 वां मैच खेलते हुए इन दिग्गजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे।
भारत के लिए 100 प्लस टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी (Players with 100 plus Test appearances for India)
- सचिन तेंदुलकर- 200
- राहुल द्रविड़- 163
- वीवीएस लक्ष्मन- 134
- अनिल कुंबले- 132
- कपिल देव- 131
और पढ़िए -IND vs AUS: टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका…दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ खतरनाक खिलाड़ी
पुजारा छोड़ देंगे मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे
टीम इंडिया के लिए पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 99 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने 6215 रन बाए। उनके नाम 22 शतक हैं। वहीं पुजारा ने टीम इंडिया के लिए 99 टेस्ट में 7021 रन बनाए हैं। पुजारा के नाम 19 शतक हैं। 1 मैच खेलते हुए पुजारा पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ देंगे।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.