Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

रवींद्र को यूं ही Sir Jadeja नहीं कहा जाता, कंगारू कप्तान Cummins हिल भी नहीं पाए, देखें video

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया को पहले टेस्ट में जीत की खुशबू आने लगी है। रवींद्र जडेजा की फिरकी पर कंगारू बल्लेबाज नाच रहे हैं। उन्होंने विकेटकीपर भरत के हाथों ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को भी आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। कमिंस हिल भी नहीं पाए पैट कमिंस रवींद्र जडेजा की गेंद पर हिल भी […]

ravindra jadeja dismissed pat cummins watch video
Ravindra Jadeja: टीम इंडिया को पहले टेस्ट में जीत की खुशबू आने लगी है। रवींद्र जडेजा की फिरकी पर कंगारू बल्लेबाज नाच रहे हैं। उन्होंने विकेटकीपर भरत के हाथों ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को भी आउट कराकर पवेलियन भेज दिया।

कमिंस हिल भी नहीं पाए

पैट कमिंस रवींद्र जडेजा की गेंद पर हिल भी नहीं पाए और गेंद पर अपना बल्ला लगा बैठे। रवींद्र जडेजा ने गेंद को बिल्कुल सीधा रखा, जहां टप्पा लेते हुए कमिंस के बल्ले का किनारा लेकर सीधी केएस भरत के हाथों में चली गई। खास बात यह है कि कमिंस केवल डिफेंस करना चाहते थे। लेकिन वह अपना विकेट गंवा बैठे। कंगारू कप्तान महज 1 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। और पढ़िए - IND vs AUS: Ashwin ने फेंकी जादुई गेंद…चारों खाने चित हुए Handscomb, देखें वीडियो

जडेजा का जलवा

नागपुर की पिच पर जडेजा के आगे कंगारू बल्लेबाज नाच रहे हैं। पहली पारी में पांच विकेट लेने के बाद अब दूसरी पारी में भी सर जडेजा छाए हुए हैं। रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट अब तक ले लिए हैं। फिलहाल उनकी गेंदों को खेलना ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के बस का नहीं लग रहा है। और पढ़िए - IND vs AUS: Ashwin ने फेंकी जादुई गेंद…चारों खाने चित हुए Handscomb, देखें वीडियो

भारत जीत से दो विकेट दूर

भारत ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 8 बल्लेबाजों का आउट कर दिया है। ऐसे में अब भारत को जीत की खुशबू आने लगी है। क्योंकि अब भारतीय टीम जीत से दो विकेट दूर खड़ी है। जैसे ही भारत इन दो विकटों को लेता है। भारत मैच जीत जाएगा। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---