IND vs AFG: रोहित शर्मा डक पर हुए रनआउट, बीच मैदान शुभमन गिल पर फूटा हिटमैन का गुस्सा
IND vs AFG 1st T20 Rohit Sharma Run Out Angry On Shubman Gill (Image- News24)
India vs Afghanistan, Rohit Sharma Runout: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की टी20 इंटरनेशनल में 14 महीने बाद वापसी निराशाजनक रही है। उन्होंने पहली पारी में जहां शानदार कप्तानी की और तारीफें बटोरीं। लेकिन जब वह अपने वनडे पार्टनर के साथ ओपनिंग करने उतरे तो वह दुर्भाग्यशाली रहे। महज दूसरी गेंद पर ही रोहित शर्मा डक पर पवेलियन लौट गए। उन्होंने कॉल की थी लेकिन नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर शुभमन गिल ने उनकी तरफ ना देखा और ना कॉल सुनी। लिहाजा दोनों एक ही छोर पर खड़े रहे और रोहित पवेलियन लौट गए।
भारत ने शून्य के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बीच मैदान पर ही गिल के ऊपर गुस्सा करते दिखे। उन्होंने मैदान पर अपनी भड़ास निकाली और गिल पर चिल्लाते दिखे। इस रनआउट में गलती भी पूरी तरह शुभमन गिल की ही थी। इस कारण सोशल मीडिया पर भी गिल ट्रोल होने लगे। रोहित शर्मा के फैंस ने गिल को काफी सुनाना शुरू कर दिया। वहीं कुछ लोगों ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल के बीच हुए मिक्सअप को भी याद किया।
रोहित शर्मा रहे दुर्भाग्यशाली
रोहित शर्मा ने 10 नवंबर 2022 के बाद अब पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। पर वह दुर्भाग्यशाली रहे और कुछ खास नहीं कर पाए। रोहित को रनआउट करवाने के बाद गिल भी कुछ खास नहीं कर सके और चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर स्टंप आउट हो गए। यह सीरीज रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान और बतौर प्लेयर दोनों रूप में काफी जरूरी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया की यह आखिरी टी20 सीरीज भी है। इस सीरीज के हिसाब से ही आगामी वर्ल्ड कप में रोहित का क्या रोल होगा यह भी तय हो सकता है। अब दूसरे टी20 में 14 जनवरी हिटमैन के बल्ले पर नजरें होंगी।
भारत को मिला 159 का टार्गेट
भारतीय टीम को पहले टी20 में जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य मिला है। पहले खेलते हुए अफगान टीम ने पांच विकेट पर 158 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल, मुकेश कुमार ने अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन अंतिम 5-6 ओवर में रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह की पिटाई से अफगान टीम का स्कोर 160 के करीब पहुंच गया। मोहम्मद नबी ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली और अंत में नजीबुल्लाह जादरान ने 19 रन बनाए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.