TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Income Tax News: BCCI ने भारत सरकार को किया मालामाल, 1 साल में भरा इतने करोड़ का टैक्स, वित्त राज्य मंत्री ने राज्यसभा में दी डिटेल

Income Tax News: भारतीय क्रिकेट को बढ़ावा देने वाली बीसीसीआई भारत सरकार को भी मालामाल कर रही है। बीसीसीआई ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में छप्परफाड़ कमाई की और रिकॉर्ड 1159 करोड़ रुपए टैक्स भरा है। इस बात की जानकारी वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में दी है, जो एक साल पहले की […]

BCCI Paid 1159 Crore income tax
Income Tax News: भारतीय क्रिकेट को बढ़ावा देने वाली बीसीसीआई भारत सरकार को भी मालामाल कर रही है। बीसीसीआई ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में छप्परफाड़ कमाई की और रिकॉर्ड 1159 करोड़ रुपए टैक्स भरा है। इस बात की जानकारी वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में दी है, जो एक साल पहले की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दी जानकारी

राज्‍य सभा में मंगलवार को एक लिखित जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पिछले 5 सालों में बीसीसीआई द्वारा चुकाए गए आयरकर और आयरकर दाखिल रिटर्न के आधार पर बीसीसीआई की आय और उसके खर्चे का विविरण भी दिया है। मंत्री पंकज चौधरी ने द्वारा दी गई डिटेल के अनुसार, साल 2020 की शुरुआत में कोरोना की वजह से क्रिकेट मैदान सूने थे। खिलाड़ी बायोबबल में थे। इससे क्रिकेट संगठनों का खर्च बढ़ा था। हालांकि अब बीसीसीआई के लिए कोई दिक्कत नहीं है।

2017 से 2021 तक बीसीसीआई की कमाई और खर्च की डिटेल

  • 2017-18 में 2916.67 करोड़ की कमाई। 2105.50 करोड़ का खर्चा हुआ।
  • 2018-19 में 7181.61 करोड़ रुपए आमदनी, जबकि 4652.35 करोड़ खर्च।
  • 2019-20 में 4972.43 करोड़ रुपए कमाई, 2268.76 करोड़ रुपए खर्चा हुआ।
  • 2020-21 में 4,735 करोड़ रुपए की कमाई। 3,080 करोड़ रुपए खर्चा हुआ।
  • 2021-22 में 7,606 करोड़ रुपए का राजस्व कमाया, जबकि खर्च 3,064 करोड़ हुआ।

बीसीसीआई ने कब-कितना भरा टेक्स

  • 2017-18 में 596.63 करोड़ रुपए
  • 2018-19 में 815.08 करोड़ रुपये
  • 2019-20- 882.29 करोड़ रुपए
  • 2020-21- 844.92 करोड़ रुपये
  • 2021-22 में 1,159 करोड़ रुपए
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: वनडे रैंकिंग में Shubman Gill ने लगाई लंबी छलांग, बाबर आजम का नंबर 1 पर कब्जा बरकरार


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.