‘बाबर आजम के लिए दोगुने पैसे दूंगा…’, इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान
Babar Azam James Anderson
नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हाल ही में समाप्त हुए द हंड्रेड ड्राफ्ट के दौरान अनसोल्ड रह गए। बाबर के अनसोल्ड रहने के बाद दुनियाभर में इस बात पर चर्चा शुरू हो गई कि आखिर बाबर के शानदार करियर के बाद उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी क्यों नहीं दिखाई। इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी इस पर हैरानी जताई है।
मैं बाबर के लिए दोगुना पे करूंगा
बीबीसी के टेलेंडर्स पॉडकास्ट से बात करते हुए एंडरसन ने कहा कि बाबर आजम को अपनी टीम में लेने के लिए वह पूरा बजट अलग कर सकते हैं। उन्होंने कहा- मैं बाबर के लिए दोगुना पे करूंगा। पूरा बजट बाबर आजम पर खर्च कर दूंगा। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा- मैं केवल एक चीज का अनुमान लगा सकता हूं कि उनके उपलब्ध रहने की समस्या हो सकती है, यही वजह है कि उसे नहीं चुना गया।
फैन पोल में सबसे ज्यादा चुने गए खिलाड़ी थे बाबर
बता दें कि आजम द हंड्रेड ड्राफ्ट से पहले फैन पोल में सबसे ज्यादा चुने गए खिलाड़ी थे। ड्राफ्ट के दौरान पाकिस्तान की किसी भी महिला क्रिकेटर को नहीं चुना गया। हालांकि, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को ड्राफ्ट में वेल्श फायर द्वारा पिक किया गया है। पेसर इहसानुल्लाह को ओवल इनविजनल ने चुना है। वह हाल ही में समाप्त पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में 7.59 की इकॉनमी से 22 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे।
और पढ़िए - IPL 2023: पहले ही मैच में GT को बड़ा झटका! छक्का बचाने के चक्कर में बुरी तरह लगी चोट, कराह उठे विलियमसन, देखें वीडियो
1 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट
द हंड्रेड टूर्नामेंट 1 अगस्त से शुरू होगा, जिसका अंतिम सेट 27 अगस्त को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पिछले साल ट्रेंट रॉकेट्स ने चैंपियनशिप मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को हराकर जीत हासिल की थी। संभव है कि पाकिस्तान के कप्तान आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान नेशनल टीम में सीमित उपलब्धता के कारण नहीं बिके। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने ड्राफ्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.