ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव, स्मिथ-लाबुशेन को पछाड़कर ये खिलाड़ी बना नंबर 1 पोजीशन का दावेदार
ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा हेडिंग्ले टेस्ट की समाप्ति के बाद लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। इसमें टॉप-5 पोजीशन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपनी ही टीम के अनुभवी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ये उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है।
हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी जबरदस्त एशेज श्रृंखला के दम पर दो स्थान की छलांग लगाई और न्यूजीलैंड के अनुभवी केन विलियमसन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने एशेज में 44.33 की औसत से कुल 266 रन बना लिए हैं और वे लगातार इंग्लैंड के बल्लेबाजों की खटिया खड़े कर रहे हैं।
बाबर आजम को फायदा, स्मिथ को नुकसान
हेड के बल्लेबाजों की सूची में ऊपर उठने से बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष पर एक और फेरबदल हुआ है, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीन पायदान ऊपर आकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं स्टीव स्मिथ दो पोजीशन के नुकसान के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन पांचवे और जो रूट छठे स्थान पर आ गए हैं।
बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक को फायदा
लीड्स में तीन विकेट की करीबी जीत के बाद इंग्लैंड के लिए काफी अच्छी खबरें आईं, दूसरी पारी में अपने शानदार अर्धशतक के चलते कप्तान के बाद युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक एक स्थान ऊपर चढ़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग और रैंकिंग में 12वें स्थान पर पहुंच गए। बेन स्टोक्स पांच स्थान के सुधार के साथ 18वें स्थान पर आ गए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.