ICC T20 Rankings: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में धमाल मचा रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। वह आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्या ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच के बीच आईसीसी ने ताजा टी-20 रैंकिंग जारी की है।
अभीपढ़ें– Ind Vs Ban: कमाल लाजवाब केएल राहुल, कवर के ऊपर से मारा क्रैकिंग SIX, देखें Video
ताजा टी-20 रैंकिंग में सूर्या के कुल 863 प्वाइंट हो गए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के 842 प्वाइंट हैं। यानी अब सूर्या रिजवाने के काफी आगे निकल गए हैं। हालिया प्रदर्शन के चलते सूर्या ने यह मुकाम हासिल किया है। आपको बता दें कि सूर्या भारत की ओर से इस टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं।