ICC Men’s ODI Batting Rankings: रोहित-विराट को फायदा, जानें कौन है नंबर 1 बल्लेबाज?
ICC Men's ODI Batting Rankings Rohit and Virat Big advantage
ICC Men's ODI Batting Rankings: आईसीसी ने आईपीएल से ठीक पहले ताजा रैकिंग जारी की है। इस बार की रैंकिंग में बड़े उलटफेर दिखे हैं। वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने फायदा मिला है। शुभमन गिल वनडे की रैंकिंग में पांचवे नंबर पर काबिज हैं। वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात की जाए तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर मौजूद हैं।
वनडे रैंकिंग में रोहित और विराट कोहली को फायदा
आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब सातवें नंबर पर आ गए हैं। अब उनकी रेटिंग 719 हो गई है। उन्हें इस बार एक स्थान का फायदा मिला है, पहले वे आठवें नंबर पर थे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा को भी एक स्थान का फायदा मिला है, रोहित नौंवे से अब आठवें स्थान पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग अब 707 हो गई हैं।
[caption id="attachment_193801" align="alignnone" ] ICC Men's ODI Batting Rankings:[/caption]
मेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग के टॉप पांच खिलाड़ी
- बाबर आजम, 887 रेटिंग प्वाइंट
- वेन डर डुसैन, 777 रेटिंग प्वाइंट
- इमाम उल हक, 740 रेटिंग प्वाइंट
- क्विंटन डी कॉक, 740 रेटिंग प्वाइंट
- शुभमन गिल, 738 रेटिंग प्वाइंट
वनडे रैंकिंग में नंबर वन हैं बाबर आजम
वनडे में बाबर आजम अभी भी नंबर एक बल्लेबाज हैं। उनके रेटिंग 887 है। जबकि दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रासी वैन बने हुए हैं, जिनकी रेटिंग 777 प्वाइंट है। नंबर तीन पर पाकिस्तान के इमाम उल हक हैं, चौथे नंबर पर क्विंटन डिकॉक और पांचवे नंबर टीम इंडिया के सालमी बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम है, जिनकी रेटिंग 738 है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.