TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

भारत-वेस्ट इंडीज की टीमों पर ICC ने लगाया जुर्माना, जानिए क्यों मिली ‘सजा’

INDIA vs WEST INDIES: भारत-वेस्टइंडीज की टीमों पर 3 अगस्त को तरौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में पहले टी20I के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। पहले T20I मुकाबले में दोनों टीमें अपनी गेंदबाजी के दौरान मिनिमम ओवर रेट से पीछे रह गईं। इसके चलते उन पर जुर्माना लगाया […]

ICC Fined INDIA WEST INDIES
INDIA vs WEST INDIES: भारत-वेस्टइंडीज की टीमों पर 3 अगस्त को तरौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में पहले टी20I के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। पहले T20I मुकाबले में दोनों टीमें अपनी गेंदबाजी के दौरान मिनिमम ओवर रेट से पीछे रह गईं। इसके चलते उन पर जुर्माना लगाया गया।

भारत ने गेंदबाजी के दौरान एक ओवर कम डाला 

भारत ने अपनी गेंदबाजी के दौरान एक ओवर कम डाला। इस वजह से उनकी मैच फीस में 5 प्रतिशत की कटौती की गई है। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज ने दो ओवर कम फेंके, जिससे उनके खिलाड़ियों की मैच फीस में 10 प्रतिशत की कटौती हुई है। जुर्माना खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार लगाया गया है। जो मिनिमम ओवर-रेट से संबंधित है। कानून के अनुसार, खिलाड़ियों को आवंटित समय में उनकी टीम द्वारा प्रत्येक ओवर फेंकने में विफल रहने पर उनकी मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। ये जुर्माना अधिकतम मैच फीस का 50 प्रतिशत लगाया जा सकता है।

दोनों कप्तानों ने स्वीकार किया अपराध 

वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल और भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद सुनवाई की आवश्यकता नहीं रही। ये आरोप ऑन-फील्ड अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट और पैट्रिक गुस्टर्ड के साथ-साथ तीसरे अंपायर निगेल डुगुइड और चौथे अंपायर लेस्ली रीफर ने लगाए थे।

6 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा दूसरा मैच 

वेस्ट इंडीज ने पहले मैच में 4 रनों से शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने 150 रन बनाए। इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 9 विकेट पर 145 रन बना सकी। तरौबा में जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टी-20 मैच 6 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा।


Topics: