ICC की घोषित वनडे टीम में भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। बता दें कि पिछले साल इन दोनों खिलाड़ियों का वनडे में शानदार प्रदर्शन रहा है। इसके अलावा कप्तानी की जिम्मेदारी बाबर आजम को दी गई है। बाबर आजम ने 2022 में पाकिस्तानी टीम के लिए शानदार कप्तानी की थी। खास बात यह है कि ICC की इस वनडे टीम में किसी भी देश के दो से ज्यादा खिलाड़ी शामिल नहीं है।
और पढ़िए –IND vs NZ: रोहित शर्मा ने एक हाथ से लपका गजब कैच, फिटनेस के आलोचकों की बोलती बंद, देखें वीडियो
बता दें कि आईसीसी टीम ऑफ द ईयर में उन क्रिकेटरों को ही मौका मिलता है, जो पूरे साल में वनडे क्रिकेट में अपनी बॉलिंग, बैटिंग या फिर ऑलराउंडर प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करते हैं, ऐसे ही प्लेयरों को आईसीसी की टीम में जगह दी जाती है।
और पढ़िए –
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
ICC की वनडे 2022 की टीम में भारत, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दो-दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जबकि बांग्लादेश, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के एक-एक खिलाड़ी को इस टीम में जगह मिली है। इस टीम में शामिल खिलाड़ियों में बाबर आजम (कप्तान, पाकिस्तान), श्रेयस अय्यर (भारत), मोहम्मद सिराज (भारत), टॉम लाथम (विकेटकीपर, न्यूजीलैंड), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), शाई होप (वेस्टइंडीज), मेहंदी हसन (बांग्लादेश), अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज), सिकंदर रजा (जिम्बाव्वे), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), एडम जैंपा (ऑस्ट्रेलिया) को शामिल किया गया है।
भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को ही जगह मिली है, खास बात यह है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने 2022 में अपने खेल से सभी को प्रभावित किया था, जिसके चलते उन्हें ICC की वनडे टीम में जगह मिली। इस साल भी इन दोनों खिलाड़ियों से भारतीय फैंस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें