TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

ICC का बड़ा ऐलान, ODI World Cup क्वालीफाइंग मैचों में इस्तेमाल नहीं होगी यह तकनीक

ODI World Cup: इस साल के आखिर में भारत में वनडे विश्वकप आयोजित होगा। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले जून-जुलाई में जिम्बाब्वे में वनडे विश्व कप के क्वालीफाइंग मैच आयोजित किए जाएंगे। लेकिन इन मैचों के लिए ICC ने बड़ा ऐलान किया है। जो गेंदबाज और बल्लेबाजों के लिए अहम साबित हो सकता है। […]

ICC announces DRS system will not be applicable in ODI World Cup
ODI World Cup: इस साल के आखिर में भारत में वनडे विश्वकप आयोजित होगा। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले जून-जुलाई में जिम्बाब्वे में वनडे विश्व कप के क्वालीफाइंग मैच आयोजित किए जाएंगे। लेकिन इन मैचों के लिए ICC ने बड़ा ऐलान किया है। जो गेंदबाज और बल्लेबाजों के लिए अहम साबित हो सकता है।

DRS का नहीं होगा इस्तेमाल

ICC ने ऐलान किया है कि वनडे विश्वकप के क्वालीफाइंग मैचों में डीआरएस प्रणाली लागू नहीं होगी, यानि अंपायर जो फैसला सुनाएगा उसे ही फाइनल फैसला माना जाएगा। बता दें कि इन मैचों से ही विश्वकप की फाइनल टीमें तय होगी।
और पढ़िए - IPL 2023: 19 साल के सुयश शर्मा ने किया कमाल, चंद्रकांत पंडित ने बताया इस गेंदबाज को कहां से ढूंढ़ निकाला

रन आउट के लिए होगा लागू

हालांकि रन आउट के लिए डीआरएस की प्रणाली लागू रहेगी। आईसीसी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से पुष्टि की है कि रन-आउट की निगरानी करने वाला एक तीसरा अंपायर होगा। जो इस बात को देखेगा कि रन आउट हुआ या नहीं। सभी मैचों में फील्ड अपांयर के अलावा केवल एक ही अपांयर होगा, सभी खेलों के लिए एक तीसरा अंपायर उपलब्ध होगा, लेकिन कोई अन्य समीक्षा उपकरण नहीं होगा, जैसे कि अल्ट्राएज या बॉल-ट्रैकिंग। यानि अपांयर का फैसला सर्वमान्य होगा।
और पढ़िए - IPL 2023: स्पिनर्स से कैसे मात खा गई RCB? करारी हार के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने दिया ये बयान

जून-जुलाई में होंगे मैच

बता दें कि वनडे विश्वकप के क्वालीफाइंग मैच 18 जून से 9 जुलाई के बीच होंगे। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें खेलेगी। जिसमें से 8 टीमें सीधे एंट्री ले चुकी हैं। जबकि बाकि की दो टीमें क्वालीफाइंग मैचों के जरिए एंट्री करेंगी। ये सभी मैच जिम्बाब्वे में होंगे।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.