Hockey World Cup 2023: भारत में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज के मैच समाप्त हो गए हैं और अब क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए क्रॉस ओवर मैचों का राउंड शुरू होने वाला है। इसमें रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाने वाला है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का है। वहीं मैच से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार मिडफिल्डर हार्दिक सिंह चोटिल हो गए हैं और इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
हार्दिक की चोट भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका
दरअसल हार्दिक सिंह एक शानदार डिफेंडर हैं और टीम के लिए उन्होंने कई गोल बचाए हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच से पहले चोटिल हो जाना टीम के लिए बेहद ही खराब संकेत है। हार्दिक को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लग गई थी जिसके चलते वे वेल्स के खिलाफ भी मैच नहीं खेल पाए थे अब टीम को उनकी जगह एक और अच्छे खिलाड़ी का चयन करना होगा।
औरपढ़िए -PSL 2023: पीसीबी ने किया पीएसएल के शेड्यूल का ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
उन्हें वापसी में समय लगेगा- कोच
वहीं हार्दिक की चोट पर कोच ग्राहम रीड ने कहा कि 'हमें शुरुआत में उसकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं लगी लेकिन रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के बाद आज मैदान पर देखने के बाद पता चला कि उन्हें वापसी में समय लगेगा। यह निर्णय लिया गया है कि हम हार्दिक की जगह राज कुमार पाल को टीम में लेंगे।'
न्यूजीलैंड को हराने के बाद बेल्जियम से होगा मुकाबला