IND vs Spain: भारत में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है और आज चार रोमांचक मैच खेले जाएंगे। जिसमें सभी की निगाहें भारत और स्पेन के मैच पर होगी। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज करना चाहेगी। ये मैच ओडिशा के राउरकेला स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा आज अर्जेंटीना, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस समेत अन्य टीमें भी एक्शन मोड में दिखाई देगी। हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऐसे में टीम को टूर्नामेंट में उतरने से पहले जमकर शुभकामनाएं मिल रही हैं। अलग-अलग क्षेत्रों के लोग अपने-अपने अंदाज में हरमनप्रीत ब्रिगेड को गुड लक कह रहे हैं।
और पढ़िए - Hockey World Cup 2023: कौन बनेगा चैंपियन…अब तक किस देश ने जीते सबसे ज्यादा खिताब ?
विराट कोहली समेत अन्य क्रिकेटर्स ने इस अंदाज में दी शुभकामनाएं
भारतीय टीम जब 28 साल बाद इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए मैदान पर उतर रही है तो टीम को जीत के लिए पहले से ही शुभकामनाएं देने के लिए भारतीय क्रिकेटर्स कैसे पीछे रह जाएं। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, 'विश्व कप के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम को मेरी शुभकामनाएं। खेलो और आनंद लो। हम सब टीम का सपोर्ट कर रहे हैं। गुड लक।'
वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज ने वीडियो शेयर कर कहा कि वह भारतीय टीम की जर्सी के साथ हॉकी वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि जीतेगा भाई जीतेगा इंडिया जीतेगा!! मैं हॉकी विश्व कप में टीम इंडिया को चीयर करने के लिए बेकरार हूं!!
इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी भारतीय हॉकी टीम को विश किया। वहीं वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर ने भी टीम को जीत के लिए ट्वीट किया और शुभकामनाएं दी।
और पढ़िए -PAK vs NZ 3rd ODI: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मैच आज, भारत में घर बैठे ऐसे देखें लाइव
भारत ने 28 साल पहले जीता था विश्वकप
हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने अब तक सिर्फ एक बार 1975 में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद से ही टीम सेमीफाइनल तक में जगह नहीं बना पाई। भारत ने विश्वकप के 95 मैच खेले हैं, जबकि 40 में जीत दर्ज की है। इस साल टीम 28 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी।
हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल और जुगराज सिंह.
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें