AUS vs PAK: मैच के बीच नाचने लगा पाकिस्तानी खिलाड़ी, दर्शकों ने भी दिया साथ; Video Viral
Image Credit: Social Media
Australia vs Pakistan Test Match: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 187 रन बना लिए। अब ऑस्ट्रेलिया के पास 241 रनों की लीड हो चुकी है। तीसरे दिन जब पाकिस्तान टीम गेंदबाजी कर रही थी तब फील्डिंग के दौरान पाक टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने बीच मैदान में ऐसा कुछ किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
मैच के दौरान नाचने लगे हसन अली
अक्सर मैच के दौरान कैमरे का फोकस मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों पर रहता है। कई बार खिलाड़ी कुछ ऐसा कर देते है जो कैमरे में कैद हो जाता है और बाद में वो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है। जिसके बाद अपना वीडियो देखकर खिलाड़ी भी हसने लगते हैं। ऐसा ही कुछ मैच के तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान पाक टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने किया।
हसन अली मैच के दौरान नाचते हुए दिखाई दिए। इतना ही नहीं हसन अली के साथ मैदान में मौजूद दर्शक भी नाचने लगे थे। हसन अली का ये नाचने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हसन के इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- AUS vs PAK Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत
पाक पर मंडराया हार का खतरा
मेलबर्न टेस्ट में भी पाकिस्तान टीम पर अब हार का खतरा मंडराने लगा है। पाकिस्तान मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 264 रनों पर ढेर हो गई। जिसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 187 रन बना लिए है।
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 50 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तीसरे दिन शाहीन अफरीदी और मीर हमजा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.