BBL 2023: बिना पैड के बल्लेबाजी करने उतरे हारिस रऊफ, गेंदबाज भी हुआ हैरान; Video Viral
Image Credit: Social Media
Big Bash League 2023: बिग बैश लीग में सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बिग बैश लीग में हारिस रऊफ मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेल रहे हैं।
सिडनी थंडर के खिलाफ खेले गए मैच में हारिस रऊफ को बिना पैड के मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आता देखा गया। आखिर रऊफ बिना पैड के कैसे मैदान पर बल्लेबाजी करने आ गए इस बात की जानकारी अब सामने आईं है।
बल्लेबाजी बिना पैड के मैदान पर उतरे हारिस
बिग बैश लीग 2023 में शनिवार को सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मेलबर्न स्टार्स के विकेट लगातार गिरते गए और जब हारिस रऊफ का बल्लेबाजी करने का नंबर आया तो उनको हैलमेट, दस्ताने और पैड पहने का मौका नहीं मिला। जब हारिस मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे हैलमेट से लेकर दस्ताने तक सब उनके हाथ में था और ये सब उन्होंने पिच पर आकर पहना।
हालांकि इस दौरान वे जल्द बाजी में पैड लाना भूल गए। इस दौरान पिच पर हारिस नॉन स्ट्राइक पर थे उनको गेंद नहीं खेलनी थी। लगातार तीन विकेट जल्दी गिर गए थे जिसका अंदाजा हारिस रऊफ नहीं था और वो इसके लिए तैयार भी नहीं थे। जिसके चलते उनको बिना पैड के मैदान पर आना पड़ा।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक पांड्या होंगे बाहर, तो कौन बनेगा MI का कप्तान? क्या रोहित होंगे दावेदार
हारिस को बिना पैड के देखकर सिडनी थंडर की तरफ से गेंदबाजी कर रहे डेनियल सैम्स भी काफी हैरान थे। वहीं दूसरी तरफ हारिस को मैच में एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला और वो लगातार विकेट गिरने के चलते नॉन स्ट्राइक पर नाबाद रह गए।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 172 पन बनाए। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने 30 रन बनाए। सिडनी थंडर ने इस मैच को 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सिडनी थंडर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.