नई दिल्ली। एशिया कप के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया को आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जीत दिलाई। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल किया। इस आलराउंडर खिलाड़ी ने 3 विकेट लेने के साथ 17 गेंदों पर 33 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। आखिरी ओवर में विनिंग सिक्स भी लगाया।
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कमरे में कुछ लोग बैठे हैं और टीवी पर मैच चल रहा है, जिसे भारत जीत चुका है। तभी अचानक एक शख्स खुश होते हुए उठकर आता है और टीवी की स्क्रीन पर नजर आ रहे हार्दिक पांड्या को किस कर लेता है। इसके बाद वह जश्न मनाते हुए अंदर चला जाता है। ये देखकर कमरे में मौजूद बाकी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
भारत-पाकिस्तान मैच का पूरा हाल
रविवार को खेले गए महामुकाबले में भारत-पाकिस्तान की टीमें आसने-सामने थीं। पाकिस्ताने ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 148 रनों का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान टीम 19.5 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई थी। मोहम्मद रिजवान (43) और इफ्तिखार अहमद (28) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इस टारगेट के जवाब में टीम इंडिया ने 2 गेंदें शेष रहते जीत को हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें