हरभजन ने रिंकू और जायसवाल को टीम इंडिया में शामिल करने की उठाई मांग, बोले- ‘जल्द मौका दें, वरना हो जाएगी देरी’
IPL 2023: रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2023 की दो सबसे बड़ी सफलता की कहानियां रही हैं। दोनों ने इस सीजन में जिस तरह से बल्लेबाजी की है उसने सभी को हैरान करके रख दिया है। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने दोनों को ही टीम इंडिया में जल्द से जल्द शामिल करने की मांग उठाई है।
वे खिलाड़ियों के आसपास रहकर सिखेंगे- हरभजन
हरभजन सिंह ने रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल के बारे में ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बात करते हुए कहा कि 'मेरा निश्चित तौर पर मानना है कि जब कोई अच्छा खेल रहा हो या अच्छा कर रहा हो तो उन्हें सिस्टम का हिस्सा होना चाहिए। मैं ये नहीं कहे रहा हूं कि उन्हें सीधा प्लेइंग इलेवन में शामिल करें, लेकिन उन्हें यह जानते हुए टीम में लाएं कि अगर ये खिलाड़ी वहां (खिलाड़ियों के आसपास) हैं, तो वे निश्चित रूप से कुछ सीखेंगे और बेहतर होंगे।'
उन्हें शामिल करना जल्दबाजी नहीं होगी- हरभजन
हरभजन सिंह ने आगे ये भी बताया कि यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को किस तरफ टीम में शामिल किया जाना चाहिए। उनके मुताबिक इस स्तर पर दोनों का चयन जल्दबाजी नहीं होगा। पूर्व स्पिनर ने कहा कि- 'मुझे लगता है कि रिंकू और यशस्वी के लिए खिलाड़ियों के करीबी समूह में शामिल होने का यह सही समय है। उन्हें 20 या 30 खिलाड़ियों के ग्रुप का हिस्सा बनाएं। यशस्वी और रिंकू जैसे टैलेंट के लिए धारणा यह हो सकती है कि यह बहुत जल्दबाज़ी होगी, लेकिन सच कहा जाए, तो ऐसा नहीं है। वे पहले से ही इस स्तर पर खेल रहे हैं और अच्छा खेल रहे हैं। उन्हें अभी मौका दें नहीं तो देर हो सकती है।'
आईपीएल में रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन
रिंकू सिंह अब तक आईपीएल 2023 में 13 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने नीचले क्रम में खेलते हुए 50.88 की औसत और 143.31 के स्ट्राइक रेट से 407 रन बनाए हैं। उन्होंने यश दयाल के खिलाफ 5 छक्के जड़े थे और सभी का दिल जीत लिया था। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 13 मैचो में 47.92 की औसत और 166.18 के स्ट्राइक रेट से 575 रन बनाए हैं। इसमें एक शानदार शतक भी शामिल है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.