Happy B’day Sunil Gavaskar: 74 साल के हुए लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर, जानें उनके खास रिकॉर्ड्स
Happy Birthday Sunil Gavaskar: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर सोमवार को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। गावस्कर भारत की 1983 की विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं और कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं जिन्हें तोड़ना आज भी मुश्किल है।
गावस्कर अपनी बिंदास शैली के लिए जाने जाते थे। वे वेस्टइंडीज के धाकड़ गेंदबाजों के खिलाफ बिना हेलमेट के चौके- छक्के जड़ते थे। उन्होंने अपने इरादे डेब्यू पर ही स्पष्ट कर दिए थे और एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जो कि अभी भी अभेद है। गावस्कर का फुटवर्क शानदार था और उन्हें गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना पसंद था। उन्हें रिटायर हुए 36 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन आज भी वे क्रिकेट में कमेंट्रेटर और एक्सपर्ट के रूप में काफी सक्रिय है और लागातार वे टीम का मार्गदर्शन भी करते रहते हैं।
और पढ़िए – हैरी ब्रूक का बड़ा धमाका, टेस्ट क्रिकेट में रच दिया इतिहास
Sunil Gavaskar Records: सुनील गावस्कर के बड़े रिकॉर्ड्स
1. डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन
लिटिल मास्टर के ऩाम से मशूहर सुनील गावस्कर ने मार्च 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत की। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले डेब्यू टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 65 और दूसरी इनिंग्स ने 67 रन बनाए। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सुनील गावस्कर ने 774 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए। पूरी दुनिया में आज भी कोई बल्लेबाज अपनी डेब्यू सीरीज में इतने रन नहीं बना पाया है।
2. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
सुनील गावस्कर को वेस्इंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना काफी पसंद था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 टेस्ट खेले जिनमें 13 शतक जड़े। इस दौरान उन्होंने 2749 रन बनाए हैं।
3. चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर
सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करिया में 34 शतक लगाए थे। इनमें से चार शतक उन्होंने टेस्ट मैच की चौथी पारी में पूरे किए। वह चौथी इनिंग्स में चार शतक लगाने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज है।
4. टेस्ट मैच की चारों पारियों में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
सुनील गावस्कर के नाम एक और अद्धभुत रिकॉर्ड है। वह दुनिया के पहले क्रिकेटर रहे जिन्होंने टेस्ट मैच की चारों पारियों में दोहरे शतक लगाए हैं। साल 1978 में गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेलते हुए पहली पारी में 205 रन बनाए। साल 1983 में कैरेबियाई टीम के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में उन्होंने दूसरी पारी में 236 रनों का स्कोर किया। 1971 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीसरी इनिंग्स ने 220 रन बनाए। वहीं 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में 221 रन उन्होंने चौथी पारी में बनाए थे।
और पढ़िए – ‘पुजारा मेरे जैसी बैटिंग नहीं कर सकते’, लगातार फ्लॉप चल रहे शॉ ने क्यों दिया ये बयान, जानें
5. टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर
टेस्ट क्रिकेट में आज कई खिलाड़ियों ने 10 हजार रन बना लिए हैं। लेकिन इस लिस्ट की शुरुआत सुनील गावस्कर ने की थी। वे ऐसा कारमाना करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर थे। उनके बाद सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए ये कारनामा किया। गावस्कर ने अपने करियर में कुल 10,122 रन बनाए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.