Happy Birthday Sachin Tendulkar: बस 1 रन से चूक गए सचिन तेंदुलकर, हासिल कर लेते ये बड़ा मुकाम
सचिन तेंदुलकर। (Social Media)
Sachin Tendulkar 50th Birthday: दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले सचिन ने कई रिकॉर्ड हासिल किए हैं। हालांकि एक मुकाम ऐसा भी है जिसे प्राप्त करने से वे सिर्फ एक रन से चूक गए।
सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए जिन्हें तोड़ना आज भी मुश्किल है। तेंदुलकर जब भी मैदान पर आते थे तो अपनी बल्लेबाजी से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा देते थे। उन्होंने अपने करियर में लिस्ट ए मैचों में भी पूरा ध्यान दिया और इसमें भी रनों की झड़ी लगा दी। हालांकि एक बड़ी उपलब्धि वे एक रन के चलते प्राप्त नहीं कर पाए।
लिस्ट ए में ये मुकाम हासिल नहीं कर पाए सचिन
सचिन तेंदुलकर ने लिस्ट ए क्रिकेट में 551 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 21999 रन बनाए हैं। अगर वे एक रन और बना लेते तो इस फॉर्मेंट में 22 हजार रन बनाने वाले तीसरे और शायद सबसे तेजी से इसे हासिल करने वाले खिलाड़ी बन जाते। वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
लिस्ट ए में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम एलन गूच के नाम हैं। उन्होंने 613 मैचों में 22211 रन बनाए थे। वे 22 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही ग्रीम एश्ले हिक हैं। उन्होंने 651 मैचों में 22059 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं। वहीं चौथे नंबर पर कुमार संगकारा 19456 रनों के साथ मौजूद हैं।
Most Runs in List A Cricket: लिस्ट ए में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
1. ग्राहम एलन गूच - 22211 रन
2.ग्रीम एश्ले हिक - 22059 रन
3. सचिन तेंदुलकर - 21999 रन
4. कुमार संगकारा- 19456 रन
5. विवियन रिचर्ड्स - 16995 रन
सचिन तेंदुलकर का लिस्ट ए करियर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस फॉर्मेंट में 60 शतक जड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने 139 अर्धशतकीय पारियां भी खेली है। सचिन के नाम इस फॉर्मेंट में एक दोहरा शतक भी है। उन्होंने 45 की औसत से 551 पारियों में 21999 रन बनाए हैं। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला मैच 1989 में खेला था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.