TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

Happy Birthday Sachin Tendulkar: दस ऐसे बड़े रिकॉर्ड, जिनके चलते सचिन तेंदुलकर को मिला ‘क्रिकेट के भगवान’ का दर्जा

Sachin Tendulkar 50th Birthday: दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले सचिन ने देश में क्रिकेट को नए मुकाम पर पहुंचाने में काफी […]

Sachin Tendulkar 50th Birthday: दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले सचिन ने देश में क्रिकेट को नए मुकाम पर पहुंचाने में काफी मदद की। सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए जिन्हें तोड़ना आज भी मुश्किल है। तेंदुलकर जब भी मैदान पर आते थे तो अपनी बल्लेबाजी से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा देते थे। उनकी इसी कला के चलते उन्हें भारतीय फैंस द्वारा 'क्रिकेट का भगवान' भी कहा जाता है। हम ऐसे 10 बड़े रिकॉर्ड की बता करने वाले हैं जो कि हर खिलाड़ी के लिए तोड़ना मुश्किल है।

1. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीनो फॉर्मेंट मिलाकर कुल 100 शतक जड़े हैं। ये एक बड़ा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल है। उन्होंनें टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक जड़े हैं।
और पढ़िए - KKR vs CSK: ‘वाह क्या बॉल है’, Theekshana ने उखाड़ा Roy का स्टंप, देखें वीडियो

2. सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन

सचिन तेंदुलकर ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 30000 से अधिक रन बनाए हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इतने रन बनाने वाले वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। उनके कुल रन 34357 हैं।

3. सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे खेलने वाले खिलाड़ी

सचिन 200 इंटरनेशनल टेस्‍ट मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। सूची में सचिन पहले नंबर पर हैं तो स्‍टीव वॉ 168 टेस्‍ट मैच के साथ दूसरे नंबर है। सिर्फ टेस्‍ट में ही नहीं, बल्कि उनके नाम दुनिया में सबसे ज्‍यादा इंटरनेशनल वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है, सचिन ने 463 वनडे मैच खेले हैं। उनके बाद सनथ जयसूर्या का नंबर आता है, जिन्‍होंने 445 वनडे मैच खेले हैं।

4. विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर विश्व कप में 2000 से अधिक रन बनाने वाले इतिहास के एकमात्र क्रिकेटर हैं। उन्होंने 6 विश्व कप में 2278 रन बनाए। इसके अलावा, तेंदुलकर के पास 2003 की प्रतियोगिता में 673 रन के साथ एक विश्व कप में सर्वोच्च स्कोरर होने का रिकॉर्ड है।

5. वनडे में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच

सचिन तेंदुलकर के पास वनडे में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने का रिकॉर्ड है। उन्हें 62 बार ये अवॉर्ड मिला है। उनके बाद इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग का नाम है जिनके पास 47 अवॉर्ड ही हैं।

6. सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ी

यह बहुत कम संभावना है कि कोई भी खिलाड़ी टेस्ट और वनडे प्रारूपों में सचिन तेंदुलकर के चौकों की संख्या को पार कर पाएगा। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगभग 2,058 (+) चौके और एकदिवसीय प्रारूप में 2,016 चौके मारे हैं। उन्होंने अपने पूरे करियर में 4076 बाउंड्री मारी।

7. वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने 24 फरवरी 2010 को ग्‍वालियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 25 चौके और तीन छक्‍के लगाए थे। उनके बाद कई खिलाड़ियों ने ये उपलब्धि हासिल की है।
और पढ़िए - IPL 2023 Orange cap: टॉप पांच में राहुल-कॉन्वे ने मारी एंट्री, देखें कौन है नंबर 1 बल्लेबाज

8. सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर शतकों के अलावा अर्धशतक भी खूब जड़ते थे। उनकी कोशिश रहती थी कि वे इसे शतक में बदल दें। सचिन ने अपने करियर में 164 अर्धशतक जड़े हैं। जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड है।

9. वनडे में आखिरी ओवर में 6 से या उससे कम रन दो बार बचाने वाले इकलौते गेंदबाज

सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरा है और कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने 2 बार आखिरी ओवर में 6 से कम रन बचाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा 1993 में हीरो कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तथा उसके बाद 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था।

10. सबसे ज्यादा लंबे समय तक अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में ही क्रिकेट में अपना डेब्यू कर लिया था। जिसके बाद वे लगातार खेलते रहे। उन्होंने 24 साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला। जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड है। इसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.