TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

‘जब रहाणे 35 साल में वापसी कर सकते हैं तो मैं तो अभी 29 का हूं’, टीम इंडिया में कमबैक करना चाहता है ये बल्लेबाज

Hanuma Vihari: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां उसे टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है और उन्हें टेस्ट की कप्तानी दे दी गई। इस बीच टीम इंडिया से बाहर चल रहे हनुमा विहारी का बड़ा […]

Hanuma Vihari
Hanuma Vihari: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां उसे टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है और उन्हें टेस्ट की कप्तानी दे दी गई। इस बीच टीम इंडिया से बाहर चल रहे हनुमा विहारी का बड़ा बयान सामने आया है। वह टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद रखे हुए हैं। एक वक्त था जब अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी दोनों ही टेस्ट टीम में शामिल थी, लेकिन रहाण के टीम से बाहर होने के बावजूद वो पांचवें नंबर पर अपनी जगह सुनिश्चित नहीं कर पाए। चूकि अब रहाणे ने दोबारा टीम में एंट्री की है, लेकिन हनुमा विहारी अभी भी इंतजार में हैं। वह अजिंक्य रहाणे से प्रेरणा लेकर टीम में वापसी की उम्मीद में मेहनत कर रहे हैं।

अभी मेरे अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है - हनुमा विहारी

हनुमा विहारी ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर कहा कि 'जब आप एक बार ड्रॉप हो जाते हैं या फिर नजरंदाज कर दिए जाते हैं तो फिर वापसी करना काफी मुश्किल हो जाता है। इससे आपकी मानसिकता पर काफी असर पड़ता है। मैं पिछले सीजन इस चीज से गुजरा था। जब तक आप रिटायर नहीं हो जाते हैं वापसी करना चाहते हैं।'

अभी मेरी उम्र सिर्फ 29 साल है, मुझमे काफी क्रिकेट बची है

टीम इंडिया में कमबैक की चाहत रखने वाले हनुमा विहारी ने कहा कि 'अभी मेरी उम्र 29 साल है और काफी क्रिकेट बची हुई है। आपने देखा कि अजिंक्य रहाणे ने 35 साल की उम्र में वापसी की। मुझे लगता है कि अभी भी मुझे काफी लंबा सफर तय करना है और मैं भारतीय क्रिकेट में काफी ज्यादा योगदान दे सकता हूं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में काफी रन बना सकता हूं।'

हनुमा विहारी का क्रिकेट करियर

हनुमा विहारी ने टीम इंडिया के लिए 16 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने 7 सितंबर 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वह 16 मैचों में 839 रन बना चुके हैं। उनका हाई स्कोर 111 रहा। वहीं आईपीएल के 24 मैचों में इस बल्लेबाज ने 284 रन बनाए हैं। विहारी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जिसमें उन्होंने 21, 11 रन बनाए थे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.