MI vs GT: नेहल वढेरा ने 21 गेंद में बनाये 40 रन, लेकिन अपने एटीट्यूड से सवालों के घेरे में, लोग करने लगे ट्रोल
GT vs MI Nehal Wadhera Piyush Chawla Arjun Tendulkar
नई दिल्ली: आईपीएल के मुकाबले जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे इसका रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में नेहल वढेरा का एटीट्यूड चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, नेहल ने 18वें ओवर में कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा कमेंटेटर्स और क्रिकेटप्रेमियों में होने लगी।
पीयूष को क्रीज से हटने का किया इशारा
हुआ यूं कि 18वें ओवर में मोहित शर्मा ने जैसे ही पहली गेंद डाली, पीयूष चावला से ये गेंद चूककर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के पास पहुंच गई। इधर, दूसरे छोर से नेहल तेजी से भागे और स्ट्राइकर एंड पर पहुंच गए। पीयूष अचानक नेहल को पास आते देख दंग रह गए। हद तो तब हो गई जब नेहल ने स्ट्राइकर एंड पर पहुंचकर पीयूष को क्रीज से हटने का इशारा कर दिया, ताकि वे रनआउट होने से बच सकें। आखिरकार चावला को अपने विकेट का त्याग करने के लिए क्रीज छोड़नी पड़ी, जिसके चलते वे रनआउट हो गए।
अर्जुन तेंदुलकर से इशारा कर पूछा सवाल
इसके बाद स्ट्राइकर एंड पर खड़े वढेरा को मोहित ने अगली गेंद डाली तो नॉन स्ट्राइकर एंड से अर्जुन तेंदुलकर तेजी से भागे। यहां एक बार फिर कंफ्यूजन हुआ और नेहल रन लेने के मूड में दिखाई नहीं दिए। जैसे ही अर्जुन स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे नेहल उनसे इशारा कर सवाल पूछते हुए दिखाई दिए।
दरअसल, नेहल अपने पास स्ट्राइक रखना चाहते थे, वहीं अर्जुन भी चाहते थे कि वे अगली गेंद पर अपना खाता खोलें। इसी वजह से दोनों खिलाड़ियों के बीच कंफ्यूजन हो गया। तेंदुलकर ने अगली गेंद पर एक रन लेकर नेहल को स्ट्राइक दे दी, लेकिन चौथी गेंद पर वह खराब शॉट खेलकर शॉर्ट फाइन पर मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 21 गेंदों में 40 रन बनाए। इसके बाद अर्जुन ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर शानदार छक्का ठोका। हालांकि वे भी 9 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.