‘मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं…’, 59 रन पर नाबाद रहने के बावजूद जीत नहीं दिला सके हार्दिक पांड्या, कप्तान ने दिया ये बयान
GT vs DC Hardik Pandya
नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 44वां मुकाबले में रोमांच का शानदार नजारा देखने को मिला। लो स्कोरिंग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस पर 5 रन से शानदार जीत दर्ज की। टाइटंस को आखिरी ओवर में 11 रन बनाने थे, लेकिन DC के गेंदबाज ईशांत शर्मा ने लास्ट ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी कर शानदार जीत दिला दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस 125 रन ही बना सकी। हालांकि हार्दिक पांड्या 59 रन बनाकर नाबाद रहे तो राहुल तेवतिया 3 छक्के ठोकने के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके।
मैंने अपनी पूरी कोशिश की
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा- जाहिर है कि हम किसी भी दिन 129 रन बना लेते। आखिरी दो विकेट और अंत में राहुल ने हमें खेल में वापस ला दिया। मैंने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन जीत नहीं दिला सका। हम बीच में कुछ बड़े ओवरों की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उस समय लय हासिल नहीं कर सके।
विकेट काफी अच्छा था
हार्दिक ने आगे कहा- मैं इस हार की ओनरशिप लेता हूं। विकेट काफी अच्छा था। मुझे नहीं लगता कि इसने ज्यादा भूमिका निभाई । हम यहां जिस तरह के अभ्यस्त थे, यह उससे थोड़ा धीमा था, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। पूरे अंक उनके गेंदबाजों को भी देने चाहिए।
बल्लेबाजों ने निराश किया
पांड्या ने बीच में गिरने वाले विकेटों पर चिंता जताते हुए कहा- हमने कुछ शुरुआती विकेट खो दिए, जिससे नुकसान उठाना पड़ा। हम बीच में लय हासिल नहीं कर सके। अगर आप विकेट गंवाते रहते हैं, तो इंटेंट को बनाए रखना भी मुश्किल है। मैं अपनी लय हासिल नहीं कर पाया और हम शुरुआत में विकेट गंवाते रहे और इससे दबाव में आ गए। पांड्या ने आगे कहा- हम गहराई तक जाना पसंद करते हैं और कुछ बड़े ओवर करना चाहते हैं। शमी के जादू पर मुझे तरस आ रहा है। अगर आप इस तरह की गेंदबाजी करते हैं तो टीम को 129 पर पहुंचा देते हैं, तो मुझे लगता है कि बल्लेबाजों ने निराश किया।
मोहम्मद शमी की तारीफ
पांड्या ने मोहम्मद शमी की तारीफ कर कहा- यह सिर्फ मोहम्मद शमी का स्किल सेट है, नहीं तो मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों के लिए विकेट से ज्यादा मदद नहीं मिली। जिस तरह से उन्होंने लगातार चार गेंदें फेंकी और हमें खेल में उतारा, इसका पूरा श्रेय जाता है। जैसा कि मैंने कहा, बल्लेबाजों और विशेषकर मैंने फिनिश नहीं किया, लेकिन अभी काफी खेल बाकी है। हम इस खेल से सभी सीख लेंगे और इसे थोड़ा बेहतर करके सुधारेंगे। हमने एक ही पोजीशन से काफी मैच जीते हैं। हम अब भी तालिका में शीर्ष पर हैं, लेकिन हमें अच्छी क्रिकेट खेलते रहने की जरूरत है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.