FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप के क्वाटरफाइनल में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मैच का नतीजा पेनल्टीशूट आउट में आया। मुकाबले के दौरान अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों के बीच कई बार तनतानी हुई। लेकिन हद तो तब हो गई जब पेनल्टी को बचाने के बाद एमिलियानो मार्टिनेज ने डच कोच को गाली दी।
क्वार्टर फाइनल में अपनी टीम की पेनल्टी शूटआउट जीत के बाद अर्जेंटीना के नायक को एक डच मैनेजर पर गाली देते हुए कैमरे में कैद किया गया। लियोनेल मेसी ने भी डच कोच को गाली दी। लियोनेल मेसी ने रेफरी को गाली दी, प्रतिद्वंद्वी कोच को गाली दी और अपने एक प्रतिद्वंद्वी को गाली दी। मैच के कई वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
औरपढ़िए– FIFA World Cup 2022: मेसी का मुकाबला लुका मोड्रिक से…ये हैं सेमीफाइनल की चार टीमें, देखें शेड्यूल
मार्टिनेज ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने वैन गाल के शब्दों का स्क्रीनशॉट लिया और उन्हें अपने मनोवैज्ञानिक के पास भेजा। उनका व्यंग्य नीदरलैंड के कोच लुइस वैन गाल पर निर्देशित था, जिन्होंने खेल से पहले बात की थी कि वह कितने आश्वस्त थे कि अगर पेनल्टी शूटआउट में उनकी टीम जीत जाएगी।
क्वार्टर-फाइनल मुकाबला 2-2 से ड्रॉ पर रुका। अर्जेंटीना के लिए मेसी ने दूसरा गोल दागा जिसके बाद उन्होंने नीदरलैंड्स के बेंच के सामने खड़े होकर हाथों से चिढ़ाने वाला इशारा किया। दरअसल क्वार्टर-फाइनल मुकाबले से ठीक पहले लुई वैन गाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि जब अर्जेंटीना की टीम के पास गेंद नहीं होती तब मेसी अपनी टीम की मदद के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाते।
मैच के अतिरिक्त समय के बाद मैच 2-2 से समाप्त होने के बाद शूटआउट में अर्जेंटीना को जीत मिली। गोली मार्टिनेज ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में वर्जिल वैन डिज्क और स्टीवन बर्गुइस से पेनल्टी बचाई।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंऔरपढ़िए–FIFA World Cup 2022 सेजुड़ी खबरें यहाँपढ़ें