TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

विश्व कप विजेता कप्तान और कोच का हुआ निधन, खेल जगत में शोक की लहर

Franz Beckenbauer Passed Away : जर्मनी के पूर्व स्टार फुटबॉलर फ्रांज बेकनबाउर का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है। अपनी कप्तानी में फ्रांज बेकनबाउर ने जर्मनी को विश्व कप जिताया था।

जर्मनी के पूर्व स्टार फुटबॉलर फ्रांज बेकनबाउर का निधन Image Credit: Social Media
Franz Beckenbauer Passed Away : जर्मन फुटबॉल को आज बड़ी क्षति पहुंची है। जर्मनी के पूर्व महान फुटबॉलर फ्रांज बेकनबाउर का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है। फ्रांज बेकनबाउर ने जर्मनी के लिए काफी सालों तक फुटबॉल खेली है। उनके निधन से खेल जगत में शोक की लहर है। फ्रांज बेकनबाउर के निधन की जानकारी जर्मनी की न्यूज एजेंसी डीपीए द्वारा दी गई। फ्रांज बेकनबाउर के निधन की खबर देते हुए उनके परिवारवालों ने कहा कि हमसे निधन को लेकर ज्यादा सवाल न पूछे जाए। हमकों शांति से शोक मनाना है।

1974 में जर्मनी को जिताया था विश्व कप

फ्रांज बेकनबाउर ने अपनी कप्तानी में जर्मनी को साल 1974 में विश्व कप खिताब जिताया था। 1960 और 70 के दशक में फ्रांज बेकनबाउर जर्मनी के काफी शानदार फुटबॉलर हुआ करते थे। इसके बाद साल उनको जर्मनी की फुटबॉल टीम का कोच बनाया गया था। फ्रांज बेकनबाउर ने 1972 की यूरोपीय चैंपियनशिप जीतकर सफलता हासिल की। इसके बाद साल 1966 के फाइनल में इंग्लैंड से हार का बदला लेते हुए घरेलू धरती पर विश्व कप जीता। ये भी पढ़ें:- Rohit vs Hardik: कैसा है रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का कैप्टेंसी रिकॉर्ड? वर्ल्ड कप में कौन करेगा कप्तानी ये भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी का अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर इमोशनल बयान, चोट पर भी पेसर ने दिया बयान

लगातार जीते तीन यूरोपीय कप

फ्रांज बेकनबाउर की बायर्न म्यूनिख टीम ने लगातार तीन यूरोपीय कप और तीन बुंडेसलीगा खिताब हासिल जीतकर इतिहास रचा था। इतना ही नहीं फ्रांज बेकनबाउर ने दो बार यूरोपीय फुटबॉलर का खिताब भी अपने नाम किया था। जब फ्रांज बेकनबाउर जर्मनी टीम के कोच थे तो उनकी कोचिंग में टीम 1986 के विश्व कप में जर्मनी की टीम फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि फाइनल में जर्मनी की टीम अर्जेंटीना से हार गई थी। फ्रांज बेकनबाउर एक महान खिलाड़ी थे। बेकनबाउर खिलाड़ी और कोच के रूप में विश्व कप जीतने वाले फुटबॉलर्स में से एक थे।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.