इस पूर्व क्रिकेटर का बड़ा खुलासा, बोला- ‘मैं gay हूं, इसे छिपाने के लिए मजबूर था’
Gay Cricketer Heath Davis: न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज हीथ डेविस ने बड़ा खुलासा किया है। हीथ डेविस समलैंगिक के रूप में सामने आने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
क्रिकेट जगत में वह खुद को 'गे' बताने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। हीथ से पहले क्रिकेटर इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर स्टीवन डेवाइस ने 2011 के शुरुआत में खुलासा किया था कि वह 'गे' यानी 'समलैंगिक' हैं।
और पढ़िए – जानिए कौन हैं वे महिलाएं, जिन्होंने Lawn Ball में गोल्ड जीतकर रच दिया इतिहास
इस तरह स्टीवन डेवाइस पहले पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेटर बन गए थे, जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर गे होने की बात स्वीकार की थी। अब न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज हीथ डेविस ने खुद के 'गे' होने का खुलासा किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट छोड़े हुए भी उन्हें 18 साल बीत गए हैं।
25 साल बाद किया खुलासा
हीथ डेविस की उम इस वक्त 50 साल के पार हो चुकी है। इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने के 25 साल बाद उन्होंने ये खुलासा किया है। 50 वर्षीय हीथ डेविस फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं। उन्होंने 1994 से 1997 तक पांच टेस्ट और 11 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले। उनका घरेलू क्रिकेट करिय भी शानदार रहा।
मैं इसे छिपा रहा था- हीथ
हीथ ने ऑनलाइन मैगेजीन द स्पिनऑफ से कहा, 'मुझे लगा कि यह मेरे जीवन का ही हिस्सा है और मैं इसे छिपा रहा था। इसमें काफी कुछ था, जिसमें मैं बस अपने जीवन में अलग रखना चाह रहा था। मैं अकेला था। मैं इसे दबा रहा था। मैं समलैंगिक जीवन नहीं जी रहा था।'
हीथ ने क्या-क्या कहा?
हीथ ने कहा, 'मुझे लगा कि मेरे जीवन के हिस्से को बताने की जरूरत है। मैं इसे छिपा रहा था। ऑकलैंड में हर कोई इस बात को जानता था कि मैं समलैंगिक था, टीम में भी। मगर यह कोई ज्यादा बड़ा मुद्दा नहीं लगता था।
मैं खुद को आजाद महसूस करता था।' डेविस ने आगे कहा कि जब 1997 में वह घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए अपने पैतृक शहर वेलिंग्टन से ऑकलैंड आ गए थे, इसके बाद उनके जीवन में कई तरह के सुधार हुए।
और पढ़िए – Asia Cup 2022 का शेड्यूल जारी, सुपर संडे को होगा भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला
आपको बता दें कि प्रोफेशनल पुरुष क्रिकेट जगत में ऐसा मामला बेहद की कम देखने को मिलता है, जबकि महिला क्रिकेट जगत में कई समलैंगिक खिलाड़ी पहले ही सामने आ चुकी हैं। इनमें नताली सीवर और कैथरीन ब्रंट, एमी सैटरथवेट और ली ताहुहू, लॉरेन-विनफील्ड और कोर्टनी हिल, लिजेल ली और तंजा क्रोन्ये जैसी कई महिला समलैंगिक खिलाड़ी हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.